ETV Bharat / city

Azadi ka Amrit Mahotsav: तिरंगा रोशनी में जगमगाएगा कनॉट प्लेस और सेंट्रल पार्क

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 5:02 AM IST

Updated : Aug 7, 2022, 9:05 AM IST

आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav )पर पूरा कनॉट प्लेस और सेंट्रल पार्क ट्राई कलर की रोशनी में चमकता हुआ नजर आएगा. धौला कुआं से लेकर 11 मूर्ति और मदर क्रीसेंट रोड समेत पूरे लुटियन जोन को एनडीएमसी (New Delhi Municipal Council) के द्वारा बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया जाएगा. नौ अगस्त को सफाई कर्मचारियों की रैली निकाली जाएगी. स्कूलों में भी अलग-अलग प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम के आयोजन शुरू हो गये हैं.

ajadi ka amrit mahotsav
तिरंगा रोशनी में जगमगाएगा कनॉट प्लेस और सेंट्रल पार्क

नई दिल्लीः आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के रूप में मनाए जाने को लेकर राजधानी दिल्ली में हर जगह तैयारियां देखने को मिल रही है. नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (New Delhi Municipal Council) के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने खास बातचीत में बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए एमडीएमसी के द्वारा व्यापक स्तर पर बड़ी तैयारियां की गई है. एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले पूरे क्षेत्र को बेहद खूबसूरत तरीके से ना सिर्फ सजाया संवारा जाएगा बल्कि स्वच्छता को लेकर भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

सभी प्रमुख सड़कें, चौराहे, इमारतों, स्कूलाें और अन्य संस्थाओं पर तिरंगे झंडे को फहराया जाएगा. धौला कुआं से लेकर 11 मूर्ति, वैलेंटन क्रीसेंट रोड कनॉट प्लेस रास्ते में पड़ने वाली मार्केट एसोसिएशन को भी इस कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा. सतीश उपाध्याय ने बताया कि एमडीएमसी (New Delhi Municipal Council) के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में आजादी के अमृत महोत्सव के (Azadi ka Amrit Mahotsav)उपलक्ष में अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिता आयोजित किया जाना शुरू हो चुका है. बच्चों को देश की संस्कृति से वाकिफ कराया जाएगा.

नौ अगस्त को एनडीएमसी के सफाई कर्मचारियों द्वारा रैली निकाली जाएगी. जिसका उद्देश्य हर जगह तिरंगे काे ले जाना है. एनडीएमसी के अंतर्गत आने वाले सभी 21 क्लस्टर्स में भी तिरंगे को पहुंचाया जाएगा. आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav)और 15 अगस्त को ध्यान में रखते हुए इस बार एनडीएमसी (NDMC) के द्वारा कनाट प्लेस में भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुरा कनॉट प्लेस तिरंगे रंगों की रोशनी में चमकता हुआ नजर आएगा. सेंट्रल पार्क के चारों ओर ट्राई कलर में लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले उत्सव को ध्यान में रखते हुए विशेष तौर पर सफाई का इंतजाम भी एनडीएमसी के द्वारा किया गया है.

हर घर तिरंगा अभियान के तहत एनडीएमसी (NDMC) के भी द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जाएगी. इसके लिए कल एक बेहद जरूरी मीटिंग एनडीएमसी (NDMC) की सभी आरडब्लूए और मार्केट स्टेशन के साथ बुलाई गई है. साथ ही एनडीएमसी के क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 21 क्लस्टर्स में जो भी गरीब लोग हैं उनके घरों तक एनडीएमसी के द्वारा खुद तिरंगा झंडा पहुंचाया जाएगा और लहराया भी जाएगा ताकि लोगों तक देशभक्ति का संदेश पहुंचे. कनॉट प्लेस में लगी हुई सभी डिजिटल स्क्रीन्स के ऊपर एनडीएमसी जन उपयोगी योजनाओं से संबंधित शॉर्ट फिल्म दिखाएगी. साथ ही इन सभी डिजिटल स्क्रीन पर आजादी और तिरंगे से संबंधित छोटी-छोटी शार्ट फिल्म्स भी दिखायी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


Last Updated : Aug 7, 2022, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.