दिल्ली

delhi

दिल्ली की रामलीला : हनुमान और रावण संवाद रहा मुख्य आकर्षण, रावण ने किया पटाखे बैन के फैसले का समर्थन

By

Published : Oct 4, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Oct 4, 2022, 2:26 PM IST

दिल्ली में रामलीला का मंचन जोरों पर है. रामलीला जैसे-जैसे अपने अंतिम चरण में पहुंच रही है वैसे वैसे रामलीला मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है. (Ramlila is being celebrated in Delhi)

रामलीला का मंचन
रामलीला का मंचन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रामलीला का मंचन जोरों शोर से देखने को मिल रहा है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कलाकारों की सुंदर प्रस्तुति दर्शकों को लुभाने का काम कर रहे हैं. रामलीला के अपने अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही रामलीला मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है.

कुछ ऐसी ही तस्वीर श्री राम धार्मिक लीला समिति द्वारा रोहिणी सेक्टर 20 में आयोजित मंचन के दौरान (Ramlila is being celebrated in Delhi) देखने को मिल रही है. इसी फेहरिस्त में सोमवार को आयोजित मंचन के दौरान रावण और हनुमान संवाद के बाद समापन किया गया. इससे पहले श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की प्रस्तुति ने भी दर्शकों के बीच खूब खूब तालियां बटोरी. इस मौके पर रामलीला कमेटी की व्यवस्थाओं पर बात करते हुए पदाधिकारियों में भी उत्साह का माहौल देखने को मिला.

रामलीला का मंचन

दर्शकों की भारी भीड़ देखकर कलाकारों ने भी खुशी जाहिर की है. रावण का किरदार निभा रहे कलाकार ने भी रावण दहन को लेकर पटाखे बैन के सरकार के फैसले का समर्थन किया. हालांकि रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि बिना पटाखे रावण दहन अधूरा है इसलिए रावण दहन तो पटाखों के साथ ही होगा

ये भी पढ़ें:दिल्ली रामलीला मंचन का आठवां दिन: कुंभकरण वध, लक्ष्मण-मेघनाथ वध जैसे कार्यकमों का हुआ आयोजन

सांसद गौतम गंभीर भी रामलीला देखने पहुंचे

रामलीला का मंचन

पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर सोमवार रात अलग-अलग इलाके में रामलीला कमेटियों की तरफ से आयोजित रामलीला मंचन देखने के लिए पहुंचे. सबसे पहले वह मंडावली तालाब चौक पर श्री भगवान परशुराम रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित रामलीला का मंचन देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान गौतम गंभीर ने रामलीला अस्थल की दुर्दशा देखकर गरोठ को समतल कराने और रामलीला के लिए एक पक्का मंच बनाने की घोषणा की. गंभीर ने कहा कि पहले हेडगेवार पार्क में रामलीला हुआ करती थी, लेकिन अब उस पार्क में विकास का काम किया चल रहा है. ऐसे में अब जहां पर रामलीला हो रहा है वहां की स्थिति ठीक नहीं है मैदान में जगह जगह गड्ढे हैं. जिसे उनकी तरफ से ठीक करवाया जाएगा और साथ ही इस मैदान में एक पक्के का मंच भी बनाया जाएगा. मंडावली के बाद गौतम गंभीर मयूर विहार विहार के अलग-अलग रामलीला में गए जहां उनका स्वागत हुआ. इस दौरान उन्हें देखने के लिए भी लोगों की भीड़ नजर आई.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Oct 4, 2022, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details