ETV Bharat / city

दिल्ली रामलीला मंचन का आठवां दिन: कुंभकरण वध, लक्ष्मण-मेघनाथ वध जैसे कार्यकमों का हुआ आयोजन

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 8:00 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली में इस बार दो साल के लंबे इंतजार के बाद 600 से ज्यादा जगहों पर बड़े स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला लव कुश कमेटी और नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी(Nav Shree Dharmic Ramlila Committee) द्वारा की जा रही लीला मंचन में लीला देखने वालों की संख्या 40,000 के आंकड़े को भी पार कर गई है. जो दशहरे वाले दिन लाखों में पहुंच जायेगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस बार 2 साल के लंबे इंतजार के बाद 600 से ज्यादा जगहों पर बड़े स्तर पर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. रामलीला का मंचन को देखने सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आ रही है. लोग लीला मंचन का आनंद लेने के साथ मेले में झूलो और जायकेदार खाने का भी लुफ्त उठा रहे हैं. लीला मंचन के आठवें(On the eighth day of Leela) दिन श्री राम और रावण के बीच में चल रहे युद्ध के प्रसंग को दिखाया गया, जिसमें कुंभकरण वध के साथ लक्ष्मण-मेघनाथ वध और हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाने जैसे दृश्य को प्रमुखता के साथ दर्शाया गया.

इस बार प्रभु श्री राम की लीला के मंचन के दौरान हाईटेक अत्याधुनिक तकनीक के साथ बड़े स्तर पर क्रेन का प्रयोग विशेषज्ञ की निगरानी में किया जा रहा है. जिसकी वजह से रामलीला का मंचन स्टंट्स के साथ और रोमांचक हो गया है. एक अनुमान के मुताबिक दिल्ली की सभी बड़ी रामलीला लव कुश कमेटी और नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी द्वारा की जा रही लीला मंचन में लीला देखने वालों की संख्या 40,000 के आंकड़े को भी पार कर गई है. जो दशहरे वाले दिन लाखों में पहुंचेगी.

इस बीच लीला मंचन के आठवें दिन सोमवार को दिल्ली की सुप्रसिद्ध रामलीला कमेटी द्वारा प्रभु श्री राम और रावण के बीच में शुरू हुए युद्ध के प्रसंग को आगे दिखाया गया, जिसमें श्रीराम के द्वारा रावण को निशस्त्र किया गया जिसके बाद कुंभकरण को रावण के सैनिकों द्वारा नींद से जगाया गया और कुंभकरण का भगवान श्री राम और वानर सेना के साथ युद्ध को हाईटेक अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से दिखाया गया. साथ ही आज कुंभकरण वध का प्रसंग भी दिखाया गया. जिसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया गया.

प्रभु श्री राम की लीला मंचन में कहीं कहानी आगे है, तो कहीं थोड़ी सी पीछे है. दिल्ली की अन्य मशहूर रामलीला की बात की जाए तो नव श्री धार्मिक रामलीला कमेटी और श्री रामलीला कमेटी विकासपुरी द्वारा की जा रही रामलीला मंचन मैं आज आठवें दिन रामेश्वरम की स्थापना, रावण अंगद संवाद, लक्ष्मण मेघनाद युद्ध प्रसंग के साथ हनुमान जी का संजीवनी बूटी लाना और लक्ष्मण जी की मूर्छा का भंग होना जैसे प्रसंगों को प्रमुखता के साथ दर्शाया गया.


इस बार दिल्ली की ऐतिहासिक लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा की जा रही प्रभु श्री राम की लीला के मंचन को लेकर लोगों के बीच में अलग ही उत्साह और रोमांच देखने को मिल रहा है. दरअसल हर बार लव कुश रामलीला में फिल्मी सितारों के साथ टीवी से जुड़े सितारे तो तड़का लगाते ही हैं, वहीं इस बार बाहुबली फिल्म अभिनेता प्रभास विजयदशमी के दिन रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर तीर चला दहन करेंगे और क्रेन के माध्यम से लटक कर के तारों के सहारे स्टंट करते हुए भी नजर आएंगे, जिसको लेकर लोगों के बीच में काफी उत्साह है. जो खबरें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक लव कुश रामलीला के अब तक कुल 5,00,000 से ज्यादा पास बिक चुके हैं, जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. साथ ही विजयदशमी वाले दिन लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा की जा रही प्रभु लीला मंचन में दशहरे के अवसर पर कई वीवीआईपी डिग्निटरीज के साथ मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के पहुंचने की भी पूरी संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि 2022 : आपकी सभी सिद्धियों को पूरा करेंगे मां सिद्धिदात्री, ऐसे करें महानवमी की पूजा

दिल्ली में दशहरे के अवसर पर हर्षोल्लास के बीच इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट द्वारा बताया गया है कि दशहरे के दिन दोपहर बाद दिल्ली में कई जगह पर बादल छाए रहेंगे और विभिन्न जगहों पर बरसात की संभावना भी जताई गई है, जिसके चलते इस बार दशहरे के त्यौहार के रंग में भंग पड़ने का आसार भी जताया जा रहा है, क्योंकि अगर दशहरे वाले दिन बरसात हुई तो रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों को किस तरह से जलाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.