दिल्ली

delhi

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में राकेश टिकैत बोले- हम यहां से कहीं नहीं जा रहे

By

Published : Dec 4, 2021, 3:00 PM IST

कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसान आंदाेलन कब तक खत्म हाे सकेगा इस पर संशय बना हुआ है. आज इसी मुद्दे पर किसान नेताओं की अहम बैठक हाे रही है. पढ़िये top 10 @ 3 PM में किन मुद्दाें पर किसान चर्चा कर रहे हैं. साथ ही काेराेन के अपडेट काे भी जानिये.

top 10 @ 3 PM
top 10 @ 3 PM

  • संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू, राकेश टिकैत बोले- हम यहां से कहीं नहीं जा रहे

Samyukt Kisan Morcha Meeting: सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में राकेश टिकैत समेत सभी बड़े किसान नेता मौजूद है. वहीं बैठक शुरू होने से पहले राकेश टिकैत (Rakesh tikait statement on farmers protest) ने ये साफ कर दिया है कि किसान आंदोलन खत्म करने का उनका कोई इरादा नहीं है.

  • पंजाब जत्थेबंदियों की किसान नेता रविंद्रपाल कौर का बड़ा बयान- आज हो सकता है घर वापसी का ऐलान

सिंघु बॉर्डर पर चल रही संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (Samyukt Kisan Morcha Meeting) से पहले किसान नेताओं में खुल कर मतभेद सामने आ रहे हैं. पंजाब जत्थेबंदियों की एक मात्र वरिष्ठ किसान महिला संकेत दिए हैं कि बैठक के बाद मोर्चा समाप्त कर घर वापसी का ऐलान कर सकते हैं. वहीं कुछ देर पहले ही राकेश टिकैत आंदोलन लगातार चलाने पर अड़े दिखे थे.

  • गाजीपुर बॉर्डर: अब महिलाएं संभालेंगी आंदोलन का यह मुख्य जिम्मा, पुरुष संभालेंगे घर

महिला किसान रजनी ठाकुर का कहना है कि जब घर का कामकाज था, तो घर पर चले गए थे, लेकिन अब सर्दी आते ही वापस आ गए हैं. इससे पहले पुरुष यहां पर खाना बना रहे थे. अब हम वापस आ गए हैं और खाना अब महिलाएं बनाएंगी. उन्होंने कहा कि मेरे पति यहां पर पिछले काफी समय से थे, अब वह घर जाकर घर की जिम्मेदारी देखेंगे, और उनकी जगह मैं यहां पर मोर्चा संभाल लूंगी. सरकार हमारी बात मान ले, हम सरकार की बात मान लेंगे.

  • #DelhiPollutionUpdate : प्रदूषण से नहीं है राहत, दिल्ली का AQI 353

दिल्ली में लगातार प्रदूषण (Delhi Pollution Level) से लोग बेहाल हैं. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सफर इंडिया के मुताबिक आज सुबह दिल्ली का AQI 353 दर्ज किया गया है. हालांकि वायु गुणवत्ता अभी भी 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र में उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए सात दिन का पृथक-वास अनिवार्य कर दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

  • मंगोलिया से बोधगया आए शिष्टमंडल में एक मेहमान कोरोना संक्रमित, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

गया पहुंचे मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित 23 सदस्यों के शिष्टमंडल (Mongolia Guest Found Corona Positive ) में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली से लेकर बिहार तक में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल पॉजिटिव सदस्य को मगध मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

  • चक्रवात 'जवाद' के रविवार को पुरी पहुंचने से पहले कमजोर होने का अनुमान

चक्रवाती तूफान 'जवाद' के ओडिशा के पुरी में रविवार को दस्तक देने से पहले कमजोर होकर गहरे दबाव में बदलने की संभावना है. यह प्रभावित होने वाले पूर्वी राज्य के लिए यह खबर राहत भरी है.

  • जबरन वसूली मामला : परमबीर, वाजे समेत चार के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल

मुंबई पुलिस ने मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एसबी भाजीपाले के समक्ष आरोप-पत्र दाखिल किया है. जिसमें परमबीर सिंह के अलावा बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे, सुमित सिंह और अल्पेश पटेल को आरोपी नामजद किया गया है.

  • अमेठी में पांच लाख AK-203 असॉल्ट राइफल के विनिर्माण की मंजूरी, बढ़ेगी सेना की ताकत

भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के कोरवा में पांच लाख से अधिक AK-203 असॉल्ट राइफल के विनिर्माण की योजना को मंजूरी दे दी है. रक्षा निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के दिशा में इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. 7.62 X 39mm कैलिबर एके-203 (असॉल्ट कालाश्निकोव-203) राइफल तीन दशक पहले शामिल सेवा में जारी इंसास राइफल की जगह लेंगी.

  • साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू, इस दौरान भूलकर ना करें ये काम

आज 4 दिसंबर को वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये ग्रहण महत्वपूर्ण है. देश दुनिया के साथ राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details