दिल्ली

delhi

रिश्तेदारों से मिलने नहीं दिया तो घर से हुई लापता, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ढूंढा

By

Published : Jul 31, 2021, 2:22 PM IST

दिल्ली के सुभाष नगर चौकी पुलिस ने गुमशुदा हुई दो नाबालिग लड़कियों को ढूंढकर उनके घर पहुंचाया.

rajouri garden police rescued two missing minor girl
सुभाष नगर पुलिस ने बरामद की दो नाबालिग लड़कियां

नई दिल्ली: पश्चिम दिल्ली के सुभाष नगर चौकी पुलिस ने गुमशुदा हुई दो नाबालिग लड़कियों को ढूंढ कर सकुशल उनके घर पहुंचाया. मामले की शिकायत पर पुलिस ने राजोरी गार्डन से गायब नाबालिग लड़की को 48 घंटे तो गाजियाबाद के इंदिरापुरम से लापता नाबालिग लड़की को 24 घंटो के अंदर ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द किया.

पहले मामले में सुभाष नगर चौकी पुलिस को राजोरी गार्डन थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की के घर से गायब होने की शिकायत मिली. जिसके बाद पुलिस ने किडनैपिंग का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पुलिस को लड़की के उत्तर प्रदेश के बरेली में होने का पता चला. पुलिस पुछताछ में लड़की ने बताया कि उसके घर वाले बरेली में रहने वाले अपने रिश्तेदार से मिलने नहीं दे रहे थे, जिस कारण वह बिना किसी को बताए घर से बरेली आ गई. पुलिस ने लड़की को बरामद घर पहुंचाया.

वहीं दूसरे मामले में इंदिरापुरम से गायब एक लड़की राजौरी गार्डन इलाके में देर रात अकेली घूमती मिली, पुलिस द्वारा लड़की से रात अकेले घूमने का कारण पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके माता-पिता की साल भर पहले मौत हो चुकी है. जिस कारण वह अपने रिश्तेदार के घर रहती है. उसने बताया कि उसके रिश्तेदार उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते, इसलिए वह घर छोड़कर आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details