दिल्ली

delhi

भावी प्रत्याशी संगीता नवाब सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

By

Published : Mar 7, 2022, 11:00 PM IST

गोकलपुरी वार्ड से कांग्रेस की भावी प्रत्याशी संगीता नवाब सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया. भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही.

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे नगर निगम के चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे तमाम पार्टियों के भावी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में विकास के मुद्दों को लेकर जनसभाएं रैली और चुनावी कार्यालयों का उद्घाटन कर रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के गोकलपुर वार्ड53ई से कांग्रेस पार्टी की भावी प्रत्याशी संगीता नवाब सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन और जनसभा का आयोजन किया. इस चुनावी कार्यालय का उद्घाटन आदेश भारद्वाज जिला अध्यक्ष पूर्वी जिला द्वारा किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही कार्यक्रम में आए कांग्रेस के नेता गणों का सोल और माला पहनाकर भव्य स्वागत भी किया गया.

अपने भाषणों के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता गणों ने जमकर केजरीवाल और मोदी सरकार पर निशाना साधा और दोनों पार्टियों की ना कामयाबी गिनाते हुए जनता को अवगत कराया. इस चुनावी कार्यालय के मौके पर भावी प्रत्याशी संगीता नवाब सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि क्षेत्र की जनता मुझे अपना प्यार देगी तो मैं अपने क्षेत्र में नारी उत्थान शिक्षा और सफाई व्यवस्था को लेकर विकास करूंगी.

चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

भावी प्रत्याशी संगीता नवाब सिंह का कहना था कि गोकलपुर विधान सभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी से विधायक है और बीजेपी पार्टी के निगम पार्षद उसके बावजूद भी क्षेत्र में कोई विकाश के कार्य नहीं हुए हैं. सड़कों के हालात बद से बदतर है पीने के पानी की समस्या सफाई की समस्या बदहाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details