ETV Bharat / city

दिल्ली नगर निगम चुनाव में खर्च की बढ़ाई गई सीमा

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 1:34 PM IST

अगले एक महीने में होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी खबर अब निकल कर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा राजधानी में तीनों नगर निगमों के चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व्यय की सीमा को बढ़ाकर 5.75 लाख रुपए से बढ़ाकर अब ₹8लाख कर दिया गया है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव
दिल्ली नगर निगम चुनाव

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के अगले एक महीने में होने जा रहे चुनावों को लेकर राजधानी का माहौल पूरी तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिसके तहत दिल्ली में आगामी निगम चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों के लिए प्रचार की अधिकतम व्यय सीमा को ₹5,75,000 से बढ़ाकर ₹8 लाख कर दिया गया है. वहीं निगम चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा इस बार 197 चुनाव चिन्ह की सूची भी जारी कर दी गई है.

अगले एक महीने में होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी खबर अब निकल कर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा राजधानी में तीनों नगर निगमों के चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों के लिए अधिकतम व्यय की सीमा को बढ़ाकर 5.75 लाख रुपए से बढ़ाकर अब ₹8लाख कर दिया गया है. हालांकि दिल्ली में निगम चुनावों को लेकर दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की घोषणा किया जाना अभी बाकी है.

पैसे खर्च करने की बढ़ाई गई सीमा
पैसे खर्च करने की बढ़ाई गई सीमा

दिल्ली निर्वाचन आयोग के आयुक्त एस के श्रीवास्तव की ओर से जो जानकारी साझा की गई है. उसके तहत शुक्रवार को जारी किए गए आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि शहर के तीनों नगर निगमों जैसे नॉर्थ एमसीडी साउथ एमसीडी और ईस्ट एमसीडी के चुनाव में किसी भी उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार की अधिकतम व्यय सीमा को ₹8 लाख तक बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में नगर निगम चुनावों की बात करी जाए तो साल 2004 में नगर निगम चुनाव में उम्मीदवार के लिए प्रचार की अधिकतम व्यय सीमा ₹4लाख निर्धारित की गई थी. जिसे बाद में 2012 में बढ़ाकर ₹5लाख कर दिया गया और 2017 मे इस राशि में ₹75000 और बढ़ा दिए गए जिसके बाद यह राशि ₹575000 एक उम्मीदवार के लिए अधिकतम व्यय की सीमा तय की गई थी. लेकिन इस बार के निगम चुनाव में इस सीमा को बढ़ाकर ₹800000 कर दिया गया है.

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में तीनों नगर निगमों के चुनाव 272 वार्ड के लिए अप्रैल महीने में कराए जाने का कार्यक्रम है.आयोग ने जो शुक्रवार को जानकारी साझा की है उसके अनुसार तीनों निगमों के चुनावों को लेकर इस बार दिल्ली में कुल 197 चुनाव चीन की सूची जारी की गई है।

Last Updated : Mar 7, 2022, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.