दिल्ली

delhi

प्री मानसून सीजन: दिल्ली में आज भी रुक-रुक बारिश की आशंका

By

Published : Mar 6, 2020, 4:39 PM IST

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को असमय बारिश हुई तो वहीं आज भी रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का मानना है कि ये प्री मानसून बारिश है.

probability of rain in Delhi
दिल्ली में बारिश की आशंका

नई दिल्ली: गुरुवार से आज सुबह 8:30 बजे तक राजधानी दिल्ली में 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज यानी शुक्रवार को भी मौसम का यही क्रम जारी रह सकता है जबकि दिल्ली के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में बारिश की आशंका

मौसम विभाग ने बताया प्री मानसून बारिश

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो प्री-मॉनसून सीजन यानि 1 मार्च से 31 मई के बीच ऐसी गतिविधियां होती रहती हैं, लेकिन मार्च की शुरुआत में इस तरह की बारिश और ओलावृष्टि कम ही देखने को मिलती है. इसके पीछे वेस्टर्न डिस्टरबेंस को कारण बताया जा रहा है जो 7 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर और इससे सटे इलाकों में एक्टिव रहेगा. उधर प्रादेशिक मौसम केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है. आज सुबह यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है तो वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details