दिल्ली

delhi

पौधरोपण कार्यक्रम में सियासत, पोस्टर से CM केजरीवाल की फोटो गायब, LG ने कही ये बात

By

Published : Aug 28, 2022, 5:37 PM IST

दिल्ली सरकार और LG के बीज विवाद जोरों पर है. इसका जीता जागता उदाहरण एक कार्यक्रम में देखने को मिला. धौला कुआं से एयरपोर्ट के रास्ते में सौंदर्यीकरण और पौधरोपण कार्यक्रम के पोस्टर से CM अरविंद केजरीवाल को गायब कर दिया गया.

politics on plantation program
वृक्षारोपण कार्यक्रम में सियासत

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और एलजी के बीच विवाद अब खुल के सामने दिखने लगा है. दरअसल, धौला कुआं से एयरपोर्ट के रास्ते में ब्यूटीफिकेशन और प्लांटेशन का कार्यक्रम दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्य सचिव के अलावा PWD, जल बोर्ड, फॉरेस्ट, हार्टिकल्चर, डायल, NHAI के कई मुख्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन केजरीवाल सरकार का कोई नुमाइंदा वहां नहीं था. यहां तक कि कार्यक्रम में जितने भी पोस्टर लगे थे, कहीं पर भी सीएम की फोटो नहीं थी. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल की फोटो लगी थी.

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना



कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली का विकास करना है तो सभी को साथ मिलकर चलना होगा. जब सीएम केजरीवाल को लेकर उपराज्यपाल से सवाल किया गया तो उन्होंने घुमाकर जवाब दिया. जब पोस्टर के बारे में सवाल किया तो उपराज्यापल ने कहा कि हम सब मिलकर काम कर रहे हैं.

बता दें, कुछ दिन पहले भाटी माइंस में भी एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें सीएम केजरीवाल का पोस्टर और कुर्सी तो लगी थी, लेकिन सीएम नहीं पहुंचे. ऐसा लगता है कि यह उसी बात की नाराजगी है कि अब दिल्ली सरकार के कार्यक्रम से सीएम का पोस्टर और कुर्सी दोनों ही गायब है. जबकि, दिल्ली सरकार के अधीन तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद थे और सभी विभाग मिलकर ये कार्य कर रहे हैं. तस्वीरों से निकला यह विवाद आने वाले दिनों में भी थमने वाला नहीं है. अब देखना होगा कि इस पूरे विवाद पर आम आदमी पार्टी कैसी प्रतिक्रिया देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details