दिल्ली

delhi

तालिबान रिटर्न्स : अपनों से मिलने के लिए बेकरार अफगानी सिख

By

Published : Aug 16, 2021, 10:20 PM IST

अफगानिस्तान को तालिबान ने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद हालात काफी बिगड़ गए हैं. अफगानिस्तान की आवाम डरी हुई है. वह अपने वतन के भविष्य को लेकर फिक्रमंद है. उनका सोचना है कि तालिबानी फरमान वाले राज में उनके बच्चों का क्या होगा. अफगानिस्तान में खराब हालात के चलते कई कई लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए गुरुद्वारे में शरण ली है.

people to take shelter in gurudwara in afghanistan
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा

नई दिल्ली :अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा कर लिया है. वहां सब लोग डरे हुए हैं. कई परिवार के लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए गुरुद्वारे में शरण ली है. यह कहना है दिल्ली में स्थित अफगानिस्तान एंबेसी में अपना पासपोर्ट ठीक कराने के लिए पहुंचे सनमीत सिंह का. उन्होंने कहा एंबेसी की ओर से कहा गया कि 4 से 5 माह तक अब सब कुछ भूल जाओ.


वहीं, अफगानिस्तान के रहने वाले सनमीत सिंह ने कहा कि काबुल स्थित गुरुद्वारे में उनके परिवार के 90 सदस्यों ने शरण ली हुई है. उन्होंने कहा कि वह सब डरे हुए हैं. उन लोगों के फोन भी अब बंद हो चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह अपना पासपोर्ट ठीक कराने के लिए एंबेसी पहुंचे थे.

गुरुद्वारे में शरण लेने के लिए मजबूर परिजन

ये भी पढ़ें :तालिबान रिटर्न्स : अफगानिस्तान में फंसे 'अपनों' की चिंता

उन्होंने कहा कि अगर पासपोर्ट में उनका नाम ठीक होता तो वह अपने परिजनों को बचाने के लिए अफगानिस्तान चले जाते, लेकिन एंबेसी की ओर से अब कहा जा रहा है कि 4 से 5 माह तक सब कुछ भूल जाओ. इस दौरान उन्होंने भारत सरकार से अपील की कि उनके परिजनों को दिल्ली लाने में मदद करें.

ये भी पढ़ें :हम भारत में सुरक्षित हैं, हमारा परिवार अफगानिस्तान में फंसा हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details