दिल्ली

delhi

सीवर जाम से लोग परेशान, नहीं हो रहा समाधान

By

Published : Sep 26, 2021, 5:59 PM IST

people getting dirty water of sewer in delhi
भाजपा पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा

दिल्ली के मालवीय नगर में लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है. इस समस्या से यहां के लोग परेशान हैं. इसकी शिकायत लोगों ने भाजपा पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा से की.

नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल देश की राष्ट्रीय राजधानी में भले ही लाखों दावे करें, लेकिन सच्चाई यह है कि राजधानी दिल्ली की जनता आज भी गंदगी में जीने को मजबूर है. राजधानी में रहने वाले लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, लेकिन केजरीवाल सरकार और उनके विधायक अब भी आंख मूंद कर सो रहे हैं.

यह मामला तब सामने आया जब मालवीय नगर से भाजपा पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा हौज रानी के दर्शन करने निकली थीं. लोगों ने बताया कि एमसीडी कर्मचारी झाड़ू लगाने आते हैं, लेकिन यहां पानी निकालने का कोई साधन नहीं है. सीवर बंद हैं. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि जब वे विधायक को पत्र लिखकर या मेल के जरिए सूचित करते हैं तो सीवर साफ हो जाता है, लेकिन बाद में स्थिति जस की तस बनी रहती है. शिकायत के बाद भी कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाता है.

मालवीय नगर में लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है


वहीं निगम पार्षद नंदनी शर्मा ने विधायक सोमनाथ भारती पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार केवल पोस्टर राजनीति करती है. सच्चाई क्या है वह जगजाहिर है. खुले में सीवर का पानी बह रहा है, लेकिन इस पर ध्यान देने के लिए कोई भी तैयार नहीं है, जबकि सीवर का काम दिल्ली सरकार के अंडर आता है, लेकिन दिल्ली सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता कि दिल्लीवासी किस तरीके से गंदे पानी में अपना जीवन जीने को मजबूर हैं.

यह भी पढ़ें:-दुर्गा विहार: कीचड़ में जीने को मजबूर लोग, नहीं होती इलाके में सफाई

यह भी पढ़ें:-पूर्णिमा सेठी अस्पताल में डायलिसिस केंद्र की शुरुआत

इससे पहले भी जब खिड़की गांव के लोगों को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तब उन्होंने विधायक सोमनाथ भारती को घेरने का मन बना लिया था और काफी विरोध के बाद विधायक सोमनाथ भारती खिड़की गांव पहुंचे थे और वहां उन्होंने सीवर की सफाई करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details