दुर्गा विहार: कीचड़ में जीने को मजबूर लोग, नहीं होती इलाके में सफाई

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 2:21 PM IST

people facing garbage problems at durga vihar in delhi

राजधानी दिल्ली के दुर्गा विहार कॉलोनी के लोग गंदगी में जीने को मजबूर है. कॉलोनी गंदगी को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान है. इसकी शिकायत करने के बावजूद भी यहां सफाई नहीं होती.

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली में देवली विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा विहार कॉलोनी में गंदगी को लेकर स्थानीय लोग काफी परेशान है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले कई सालों से इस गली में कीचड़ और गंदगी बनी हुई है. यहां न तो कोई सफाई कर्मी आता है न ही इसे अभी तक साफ किया गया है.

दिल्ली में हर तरफ साफ सफाई की समस्या

लोगों का आरोप है कि नेता वोट लेने तो आ जाते हैं, लेकिन जब जीत जाते हैं तो फिर वो नजर नहीं आते हैं. दिल्ली की हालत गांव से भी बदतर हो चुकी है. हम दिल्ली इसलिए आए थे कि साफ-सुथरा शहर है. लेकिन इससे अच्छी तो गांव के हालात है.


ये भी पढ़ें : Delhi Corona: 200 से नीचे आया कोरोना का आंकड़ा, पांच अप्रैल के बाद सबसे कम मौत


ईटीवी भारत की टीम ने जब देवली विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा विहार कॉलोनी की पड़ताल की तो देखा पूरी गली में पानी बह रहा है. उसमें कीचड़ भी पड़ी हुई है. गंदगी में मच्छर भी पनप रहे हैं. इलाके के लोगों को बीमारी का डर भी सता रहा है. लोगों का कहना है कि अभी तो कोरोना गया नहीं है, लेकिन इस तरह से यह गंदगी भी कॉलोनी में बीमारी को दावत दे रही है. यहां पर कोई निगम पार्षद नहीं आता है और न ही विधायक.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.