दिल्ली

delhi

राजू पार्क में डेंगू का मामला आया सामने, एमसीडी हुई सक्रिय

By

Published : Jun 20, 2021, 5:05 AM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:24 AM IST

साउथ दिल्ली (South Delhi) के खानपुर के राजू पार्क में एक डेंगू का मरीज मिला है, जिसकी उम्र आठ साल बताई जा रही है. साउथ जोन में अब तक चार डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.

dengue case in raju park
राजू पार्क में डेंगू का मामला

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोविड के बाद अब डेंगू (Dengue) के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. वहीं साउथ दिल्ली (South Delhi) के खानपुर के राजू पार्क में एक डेंगू का मरीज मिला है, जिसकी उम्र आठ साल बताई जा रही है. साउथ जोन में अब तक चार डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही डीसी डॉक्टर सोनल, एसी मनीष मीणा के अलावा डॉक्टर तुली भी डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जोन का दौरा कर रहे हैं.

राजू पार्क में एक बच्चे को हुआ डेंगू
जैसे ही साउथ एमसीडी (South MCD) को इस बात की जानकारी हुई कि राजू पार्क में एक बच्चे को डेंगू हो गया है, तो वहीं तुरंत साउथ एमसीडी की टीम सक्रिय हो गई और मलेरिया डिपार्टमेंट ने पूरे राजू पार्क में अपना काम शुरू कर दिया. लोगों के घरों में जाकर के मलेरिया डिपार्टमेंट (Malaria Department) के कर्मचारियों ने कूलर में दवाई डालने का काम किया और माइक लेकर के लोगों को जागरूक भी किया गया. साथ ही साथ लोगों को यह भी बताने की कोशिश की गई कि वह लोग कहीं पर भी पानी इकट्ठा ना होने दें.

राजू पार्क में डेंगू का मामला,साउथ एमसीडी की टीम सक्रिय

ये भी पढ़ें: Delhi Corona : घटकर 0.18 फीसदी हुई संक्रमण दर, 30 मार्च के बाद सबसे कम मौ


लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने का काम
वहीं मलेरिया डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर का कहना है कि वे लोग लगातार आम जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. हालांकि राजू पार्क में दुर्भाग्यवश एक मामला सामने आया है और वह लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि साउथ एमसीडी में कहीं पर कोई डेंगू का मामला सामने ना आए. क्योंकि यह एक घातक बीमारी है. साथ ही साथ एमसीडी के कर्मचारियों ने लोगों के घरों पर पोस्टर चिपकाने का काम किया. जिस पर लिखा गया है कि इलाज से बेहतर बचाव यानी आप लोग अपना बचाव कीजिए और बचाव करने से ही डेंगू नहीं फैलेगा.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details