दिल्ली

delhi

दिल्ली में इंग्लिश बोलने पर कहा तू नेपाली है! पूर्व लेफ्टिनेंट के पोते को कुत्ते से कटवाया

By

Published : May 10, 2022, 8:23 PM IST

Updated : May 10, 2022, 8:48 PM IST

On speaking English in Delhi are you Nepali? Ex-lieutenants grandson bitten by dog
On speaking English in Delhi are you Nepali? Ex-lieutenants grandson bitten by dog ()

देश की राजधानी में भाषाई विद्वेष का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने देहरादून के रहने वाले अंशुमन थापा को अपने कुत्ते से सिर्फ इसलिए कटवाया. क्योंकि अंशुमन अंग्रेजी में बातें कर रहा था.

नई दिल्ली :देश की राजधानी में भाषाई विद्वेष का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने देहरादून के रहने वाले अंशुमन थापा को अपने कुत्ते से सिर्फ इसलिए कटवाया. क्योंकि अंशुमन अंग्रेजी में बातें कर रहा था. पीड़ित अंशुमन ने बताया कि 6 मई की रात वह एक दुकान पर पानी की ठंडी बोतल खरीदने पहुंचा था.

इसी दौरान कैफ नाम का एक शख्स वहां आ गया. अंग्रेजी में बातें करते अंशुमन पर उसने अपना कुत्ता छोड़ दिया. कुत्ते ने अंशुमन को बुरी तरह काटा. जिससे उनके कान की सर्जरी भी करानी पड़ी. इस मामले में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन अब तक पुलिस ने कई दिन बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की है.

दिल्ली में इंग्लिश बोलने पर कहा तू नेपाली है! पूर्व लेफ्टिनेंट के पोते को कुत्ते से कटवाया

अंशुमन थापा ने बताया कि वह दुकान पर जैसे ही पहुंचे आरोपी भी अपने कुत्ते के साथ वहां आ गया. दुकानदार से अंग्रेजी में बात करते देखकर उसे गुस्सा आ गया. उसने पूछा क्या तुम नेपाली हो. इस पर अंशुमन ने कहा नहीं, मैं देहरादून का रहने वाला हूं. मैं पूर्व लेफ्टिनेंट सीवी बहादुर का पोता हूं, लेकिन वह अंशुमन की बात मानने को तैयार नहीं था.

दिल्ली में इंग्लिश बोलने पर कहा तू नेपाली है! पूर्व लेफ्टिनेंट के पोते को कुत्ते से कटवाया

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में सद्भावना के लिए होने वाला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन टला

आरोपी उसे नेपाली कहकर उलझता रहा. इसी दौरान उसके कुत्ते ने भी अंशुमन पर हमला कर दिया. अंशुमन ने कुत्ते से किसी तरह खुद को बचाया. लेकिन आरोपी ने दोबारा कुत्ते को उस पर छोड़ दिया. जिसने अंशुमन को बुरी तरह जख्मी कर दिया.

Last Updated :May 10, 2022, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details