दिल्ली में सद्भावना के लिए होने वाला कांग्रेस का धरना प्रदर्शन टला

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Apr 20, 2022, 11:02 PM IST

कांग्रेस नेता अनिल भारद्वाज

ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली कांग्रेस के पूर्व विधायक और नेता अनिल भारद्वाज ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां केवल दिल्ली की शांति और सद्भावना को खत्म करना चाहती हैं. इसके लिए कल सद्भावना के लिए आयोजित होने वाला धरना टल गया है.

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा के बाद राजनीतिक पार्टियों में आरोप और प्रत्यारोप का दौर तेजी से चल रहा है. बीजेपी जहां आम आदमी पार्टी को इस हिंसा के लिए दोषी ठहरा रही है, वहीं आम आदमी पार्टी बीजेपी पर दिल्ली सहित देश भर में हिंसात्मक गतिविधियों के लिए आरोप लगा रही है.

जबकि, कांग्रेस ने भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों को आड़े हाथों लिया है. अनिल भारद्वाज ने कहा कि यह दोनों पार्टी बीजेपी और दिल्ली की आम आदमी पार्टी अपने जवाबदेही से हरदम बचने का काम करती रही हैं. कोरोना काल में ये लोग दिल्लीवासियों को उनके हालात पर छोड़ कर चले गए. ये पार्टियां हिंसा की संवेदनशीलता को नहीं समझती. सब एक-दूसरे पर ब्लेम गेम कर रहे हैं.

अनिल भारद्वाज से बातचीत

उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछा कि 15 सालों से एमसीडी में भाजपा है. इतने दिनों से एमसीडी को यह अतिक्रमण नहीं दिख रहे थे. आदेश गुप्ता ने नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को एक पत्र लिखा और अगले ही दिन बुलडोजर चलाने का काम शुरू हो गया. अगर यह काम कानून के द्वारा तय सीमा में किया जाता तो आज इसका विरोध नहीं होता. पहले नोटिस जारी किया जाता फिर उसके बाद उस पर कार्रवाई की जाती. आज उनकी नीयत क्या है यह किसी से छिपा नहीं है. अनिल भारद्वाज ने कहा कि अगर जांच एजेंसियां न्यायपूर्ण तरीके से काम करें तब जाकर इन जैसे दंगों और हिंसा को रोका जा सकेगा. जाएगा.

इसे भी पढे़ं: दिल्ली को भी भाजपा बुलडोजर चलाकर यूपी बनाने की कर रही कोशिश : अनिल चौधरी

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Apr 20, 2022, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.