दिल्ली

delhi

ढाई सौ स्कूलों में नहीं हुआ अभिभावक और स्कूल मित्रों में संवाद

By

Published : Apr 9, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 4:38 PM IST

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में योजना को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. जारी किए गए सर्कुलर में जिला उप शिक्षा निदेशकों को स्कूल प्रमुख से योजना को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश देने की बात कही गई है.

no communication parents and school friends in 250 school in delhi
no communication parents and school friends in 250 school in delhi

नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने गत वर्ष स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए पेरेंट्स संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की थी, लेकिन इस दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर स्कूल मित्र और अभिभावकों से कोई संवाद नहीं हो रहा है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय के द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है. जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि 250 स्कूल ऐसे हैं जहां पर एसएससी सदस्य, स्कूल मित्र और अभिभावकों के बीच कोई संवाद नहीं है. इसमें सबसे अधिक संख्या नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की है जिसमें 46 स्कूल ऐसे हैं जिनमें पेरेंट्स संवाद नहीं है.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में योजना को सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है. जारी किए गए सर्कुलर में जिला उप शिक्षा निदेशकों को स्कूल प्रमुख से योजना को कड़ाई से पालन कराने के निर्देश देने की बात कही गई है.

बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक उत्तर - पूर्वी दिल्ली में 46 स्कूल, उत्तर पश्चिम बी 35 स्कूल, दक्षिण - पश्चिम बी 35 स्कूल, उत्तर पश्चिम ए 26 स्कूल, दक्षिण 19, दक्षिण पूर्वी 17, पश्चिम ए 15, उत्तरी 14, मध्य 12, पश्चिम बी 11 और दक्षिण पश्चिम बी 5 स्कूल है जहां पर स्कूल मित्रों के अभिभावकों से बात नहीं हो रही है.

पढ़ें:दिल्ली के इस सरकारी स्कूल को नहीं देना होता है बिजली का बिल, जानिए वजह

बता दें कि कोविड-19 के दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में अभिभावकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए पेरेंट्स संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इसके जरिए 35 हजार से अधिक स्कूल मित्रों को 50-50 अभिभावकों से जुड़ने के लिए कहा गया था. स्कूल मित्रों को अभिभावकों से निरंतर संपर्क में रहने के लिए एक नंबर भी दिया गया था. साथ ही कहा गया था कि स्कूल में अभिभावकों से निरंतर बच्चों की पढ़ाई से लेकर हर स्थिति के लिए संपर्क में रहें.

Last Updated : Apr 9, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details