दिल्ली

delhi

दिल्ली में 3 करोड़ की कोकीन के साथ नाइजीरियन व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2022, 2:12 PM IST

nigerian arrested with drugs worth 3 crore delhi
3 करोड़ की कोकीन के साथ नाइजीरियन व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली की निहाल विहार पुलिस ने एक नाइजीरियन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास के 902 ग्राम कोकीन बरामद की गई है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 3 करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर उसके सप्लायर का पता लगाने में जुट गई है. nigerian drug peddler arrested

नई दिल्ली:बाहरी जिले के निहाल विहार थाने की पुलिस ने ड्रग्स के कारोबार में लिप्त एक नाईजीरियन नागरिक को गिरफ्तार (nigerian drug peddler arrested) किया है. व्यक्ति के पास से 902 ग्राम कोकीन बरामद की गई है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये बताई जा रही है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान एनोजी के रूप में हुई है. ये नाइजीरिया का रहने वाला है, और दिल्ली में निलोठि के चंदर विहार इलाके में किराए पर रह रहा था. डीसीपी ने बताया कि जिले में ड्रग्स और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने के संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही बीट और पट्रोलिंग स्टाफ को ड्यूटी के दौरान अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

इसी क्रम में निहाल विहार थाने के हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र अपने बीट एरिया में पट्रोलिंग कर रहे थे, जहां उन्हें गुप्त सूत्रों से एक नाइजीरियन ड्रग पेडलर के बारे में पता चला जो निहाल विहार इलाके में ड्रग्स की सप्लाई में लिप्त था. इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल ने यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की जिस पर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी पश्चिम विहार और एसएचओ निहाल विहार की देखरेख में एसआई अंकुर, हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र, संदीप और कॉन्स्टेबल सुरेंदर की टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर ट्रैप लगा कर देर रात नूरी मस्जिद के पास पहुंचे नाईजीरियन ड्रग पेडलर को दबोच लिया. इस दौरान उसके पास से काले रंग के बैग में 402 ग्राम और 500 ग्राम कोकीन के दो पैकेट बरामद किए गए जिसकी कीमत लगभग 03 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ड्रग्स को जब्त कर पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

3 करोड़ की कोकीन के साथ नाइजीरियन व्यक्ति गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-50 लाख की स्मैक के साथ ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

पूछताछ में उसने बताया कि वह 2020 में भारत आया था और यहां चंदर विहार इलाके में उसने अफ्रीकियों के लिए सैलून शुरू किया था. 4 महीने पहले उसकी मुलाकात जॉन से हुई, जो एक ड्रग तस्कर है, और इससे वो अच्छी कमाई कर रहा है. उसकी लाइफस्टाइल से प्रेरित हो कर उसने भी उससे ड्रग्स लेकर दिल्ली में बेचना शुरू कर दिया. उसने बताया कि 15 दिन पहले जॉन ने उसे किसी पंजाबी को 900 ग्राम कोकीन की सप्लाई करने के लिए कहा था, जिसके लिए उसने जॉन से एक किलो कोकीन लिया था. इसमें से 100 ग्राम कोकीन उसने इधर-उधर बेच दिया था. उसने बताया कि उस पंजाबी शख्स को रेव पार्टी के लिए कोकीन की आवश्यकता थी, और वह उसी की डिलीवरी करने पहुंचा था, जब पुलिस ने उसे दबोच लिया. इस मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की जांच कर इसके सप्लायर का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details