नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में द्वारका पुलिस ने पकड़े दो बदमाश

author img

By

Published : Sep 11, 2021, 2:17 PM IST

Mohan garden police arresed drug smugglers nigerian in delhi
नाईजीरियन और शराब तस्कर गिरफ्तार ()

दिल्ली में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में मोहन गार्डेन पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है, जो ड्रग्स का कारोबार करता था.तो वहीं द्वारका साउथ पुलिस ने द्वारका सेक्टर 6 के डीडीए पार्क से शराब तस्करी के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 38 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है.

नई दिल्ली: अवैध रूप से भारत मे रहने और ड्रग्स का कारोबार में लिप्त नाईजीरियन की पकड़ और उन्हें किराये पर घर देने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया है. इसी क्रम में मोहन गार्डेन पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे एक नाईजीरियन को गिरफ्तार करते हुए मकान मालिक पर भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

डीसीपी द्वारका, संतोष मीणा के अनुसार मोहन गार्डेन पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल विक्रम और कॉन्स्टेबल मुकेश की टीम ने बिना वीसा और पासपोर्ट के दिल्ली में रह रहे एक नाईजीरियन को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान हयसेंट के रूप में हुई है. यह नाइजीरिया का रहने वाला है और दिल्ली में उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में रह रहा था.

नाईजीरियन गिरफ्तार

पुलिस द्वारा समय देने के बाद भी आरोपी कोई डाक्यूमेंट नहीं दे पाया. बिना वैलिड डाक्यूमेंट के आरोपी को घर किराये पर देने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं पुलिस की नजर से बचने के लिए शराब तस्कर हर दिन नए तरीकों को तलाश में लगे रहते हैं, फिर पुलिस के हाथ उनकी गिरेबान तक पहुंच ही जाती है, ऐसे ही एक मामले में अवैध शराब की तस्करी के टैक्सी सिंडिकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सुनील उर्फ इरफान के रूप में हुई है. जो रणहौला इलाके का रहने वाला है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि आरोपी के पास से टैक्सी में 38 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है. इसमें कुल 1900 क्वार्टर अवैध शराब की तस्करी कर लाया गया था.

जिले की पुलिस लगातार ड्रग्स और अवैध शराब में तस्करों की पकड़ के लिए सतर्क रहती है, इसी क्रम में द्वारका साउथ पुलिस को आरोपी द्वारा टैक्सी से शराब की खेप को ले कर द्वारका सेक्टर 6 की तरफ से आने की जानकारी मिली.

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एसएचओ द्वारका साउथ के नेतृत्व में एसआई बिक्रमजीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल महिपाल और कॉन्स्टेबल विनोद की टीम को इसकी पकड़ के लिए लगाया गया.

यह भी पढ़ें:- कलेक्शन एजेंट से लूट मामले में पुलिस का खुलासा, कोर्ट में रची गई थी लूट की साजिश

पुलिस ने जानकारी के आधार पर द्वारका सेक्टर 6 के डीडीए पार्क के पास ट्रैप लगा कर टैक्सी सवार आरोपी को दबोच लिया. हालांकि इस दौरान उसने टैक्सी छोड़ कर भागने की कोशिश भी की लेकिन वह सफल नहीं हो पाया. पुलिस ने टैक्सी की तलाशी में 38 कार्टून अवैध शराब बरामद किया. जिसे टैक्सी सहित जब्त कर लिया गया.

यह भी पढ़ें:- ड्रग्स तस्करी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में एम्फैटेमिन के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सतीश सिंह नाम के व्यक्ति के इशारे पर यह काम करता था और एक कन्साइनमेंट की डिलीवरी पर उसे 1500 रुपये मिलते थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.