दिल्ली

delhi

चुप्पी समाधान नहीं दुष्कर्म पीड़िता ने समझी ये बात, हिम्मत जुटा मां काे बतायी पड़ाेसी की करतूत

By

Published : Oct 16, 2021, 6:44 PM IST

कोटला मुबारकपुर में मानवता काे शर्मसार करते हुए एक युवक ने पड़ोस की नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. वारदात वाले दिन बच्ची के परिजन अपने गांव गए हुए थे और बच्ची घर में अकेली थी.

km police station
km police station

नई दिल्लीः कोटला मुबारकपुर में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिग बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामला अगस्त महीने का है. उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी उसके परिजन अपने गांव गए हुए थे. इस मामले का खुलासा बुधवार काे तब हुआ जब आराेपी ने पीड़िता काे धमकी देते हुए उसके साथ फिर से व्यभिचार करना चाहा.

बच्ची ने इसकी जानकारी मां काे दी. अगस्त में हुई गलत हरकत के बारे में भी बताया. उसकी मां ने अन्य परिजनों को जानकारी दी और मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. साउथ दिल्ली की डीसीपी (DCP of South Delhi) बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

कोटला मुबारकपुर में बच्ची के साथ दुष्कर्म.

ये खबर भी पढ़ेंःअब साइकिल से गश्त करेगी दिल्ली पुलिस

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ कोटला मुबारकपुर में रहती है. आरोपी उसका पड़ोसी है. पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में उसका परिवार अपने गांव गया हुआ था, इस दौरान वह घर में अकेली थी. तभी उसके पड़ोस में रहने वाला युवक एक दिन जबरन उसके घर में घुस आया और उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.

ये खबर भी पढ़ेंःबाइक हटाने की मामूली बात पर युवक की हत्या, आरोपी फरार

परिजनों के आने के बाद पीड़िता ने डर से उन्हें कुछ नहीं बताया. बुधवार को आरोपी एक बार फिर उसे डराने लगा और धमकी देकर अपने घर आने के लिए कहा. इस पर नाबालिग ने उसकी शिकायत अपनी मां से की. अगस्त में हुई वारदात की भी जानकारी दी. मामले की शिकायत पुलिस से की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details