ETV Bharat / city

बाइक हटाने की मामूली बात पर युवक की हत्या, आरोपी फरार

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 12:19 PM IST

दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले के डाबड़ी थाना इलाके में बाइक हटाने को लेकर दो बदमाश एक युवक से भिड़ गए. इसके बाद दोनों आरोपियों ने युवक की हत्या कर दी. मामले में दो आरोपी फरार हैं.

डाबड़ी युवक की हत्या
डाबड़ी युवक की हत्या

नई दिल्लीः द्वारका जिले के डाबड़ी थाना इलाके में बीती रात अज्ञात बुलेट बाइक सवार युवकों ने गारमेंट मेकिंग फैक्ट्री के ओनर के बेटे की हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात बाइक हटाने को लेकर हुई. मृतक की शिनाख्त 27 साल के अफरोज आलम के रूप में हुई है.

मृतक के बड़े भाई खुर्शीद आलम ने बताया कि रात 10:30 बजे के आसपास उसके छोटे भाई को कनपटी में गोली मारकर हत्या की गई. हालांकि, हत्याा गोली मारकर हुई है या फिर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. इसकी पुष्टि अभी पुलिस द्वारा नहीं की गई है.

डाबड़ी युवक की हत्या

मृतक के भाई के अनुसार, जहां वारदात हुई है, वह महावीर एनक्लेव पार्ट-2 है. वहां पर, उनकी फैक्ट्री है, जहां पर गारमेंट सिलाई का काम चलता है. रात में उनका भाई गाड़ी से समान लेकर आया था. इस दौरान बुलेट पर सवार दो युवक खड़े थे. आरोप है कि दोनों नशे में थे, जब अफरोज गाड़ी लेकर फैक्ट्री के नीचे पहुंचा और उनको बाइक हटाने के लिए कहा तो इसी बात पर दोनों में बहस होने लगी, फिर हाथापाई तक बात पहुंच गई.

ये भी पढ़ें-दंगा करने के आरोप में हिरासत में 25 लोग

खुर्शीद ने बताया कि इसी दौरान आरोपियों ने कनपटी पर गोली मार दी और दोनों वहां से फरार हो गए. अफरोज को परिवार वाले दिन दयाल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.