दिल्ली

delhi

बदमाशों की फायरिंग में घायल जीतू चौधरी की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम

By

Published : May 29, 2022, 9:38 PM IST

कृष्णा नगर के घोंडली में बदमाशों की फायरिंग में घायल दूध कारोबारी जीतू चौधरी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने मैक्स अस्पताल के पास शनि मंदिर रेड लाइट को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : कृष्णा नगर इलाके के घोंडली में बदमाशों की फायरिंग में घायल दूध कारोबारी जीतू चौधरी की पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार सुबह मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने मैक्स अस्पताल के पास शनि मंदिर रेड लाइट को जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है. प्रदर्शन मैं शामिल लोगों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. रेड लाइट पर जाम लगाए जाने से आनंद विहार से शाहदरा की तरफ जाने वाली सड़क पर जाम लग गया. पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है.

कृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोंडली में दूध कारोबारी जीतू चौधरी को मंगलवार सुबह तकरीबन 6.30 बजे स्कूटी सवार बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी थी, जब वह मोटरसाइकिल से दूध की सप्लाई करने जा रहा था. स्कूटी सवार बदमाशों ने घोंडली चौक के पास उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में तीन गोली जीतू चौधरी को लगी और वह वही बेसुध हो गए. इस बीच तीनों बदमाश फरार हो गए.

घायल दूध कारोबारी की मौत
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जीतू चौधरी को पटपड़गंज मैक्स अस्पताल में दाखिल कराया. पूर्वी दिल्ली के शकरपुर टी पॉइंट के पास शकरपुर थाना पुलिस की टीम ने एक स्कूटी पर तीन लोग गलत साइड आते हुए देखा. पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे. भाग रहे बदमाशों की स्कूटी स्लीप हो गई और तीनों सड़क पर गिर गए, जिसके बाद तीनों बदमाश पैदल भागने लगे. भाग रहे एक बदमाश गौरव अरोड़ा को पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया, जबकि दो भागने में कामयाब रहा.

ये भी पढ़ें :पुलिस कस्टडी में सेक्सुअल असाल्ट के आरोपी की मौत

गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक खोखा और स्कूटी बरामद हुआ है. आरोपी गौरव अरोड़ा ने पूछताछ में बताया कि उसकी जीतू चौधरी से रंजिश चल रही थी, जिसकी वजह से उसने अपने साथी प्रिंस और विकास के साथ मिलकर जीतू चौधरी को मारने का प्रयास किया. बाद में पुलिस ने विकास को भी गिरफ्तार कर लिया लेकिन प्रिंस अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details