दिल्ली

delhi

दिल्ली शिक्षा निदेशालय में बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग

By

Published : Feb 12, 2022, 5:38 PM IST

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों की तैयारी के लिए कमर कस ली है. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षा को लेकर जल्द ही डेट शीट जारी की जाएगी.

Meeting with school principals regarding board exam in Delhi Directorate of Education
Meeting with school principals regarding board exam in Delhi Directorate of Education

नई दिल्ली :दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों की तैयारी के लिए कमर कस ली है. CBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी. परीक्षा को लेकर जल्द ही डेट शीट जारी की जाएगी. सरकारी स्कूलों में परीक्षा की तैयारी को लेकर शनिवार को शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में क्लास के बेहतर संचालन, सोमवार से नर्सरी से आठवीं तक की क्लास के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर तैयारी और बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर सभी स्कूल प्रमुखों के साथ एक मीटिंग हुई.

इस मीटिंग में शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता, शिक्षा सलाहकार शैलेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त निदेशक स्कूल रीता शर्मा व सभी स्कूलों के प्रिंसिपल मौजूद रहे. 14 फरवरी से आठवीं तक के स्कूल खुल रहे हैं. पहले दो सप्ताह माइंडफुलनेस, हैप्पीनेस व अन्य गतिविधियों के जरिए बच्चों के मेंटल वेल-बीइंग पर काम किया जाएगा.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय में बोर्ड परीक्षा को लेकर स्कूल प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग

प्राइमरी क्लास में टीचर वन-ऑन-वन इंटरैक्शन के जरिए सभी बच्चों से भावनात्मक रूप से जुड़कर उनकी सीखने की क्षमता संबंधित आवश्यकताओं पर काम करेंगे. इसके अलावा 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा की तैयारी के लिए प्रिंटेड सैंपल पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे. जरूरत पड़ने पर एसएमसी फंड का उपयोग करके रिसोर्स पर्सन को भी स्कूल प्रिंसिपल बुला सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली में अब आठवीं क्लास के छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, देनी होगी परीक्षा

शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता जिलेवार शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्रमुखों के साथ रिव्यू मीटिंग करेंगे. सरकारी स्कूलों में 14 से 18 आयु वर्ग के अधिकतर बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी. इस दौरान सभी स्कूल प्रमुखों को समय पर बच्चों को वैक्सीन की दूसरी खुराक के लिए निर्देश देने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details