ETV Bharat / city

दिल्ली में अब आठवीं क्लास के छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, देनी होगी परीक्षा

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 8:51 PM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्रों को अब हर माह हजार रुपए बतौर स्कॉलरशिप दी जाएगी.

now students of class VIII will get scholarship at delhi government schools
शिक्षा निदेशालय

नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी और सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूलों में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्रों को अब हर माह हजार रुपए बतौर स्कॉलरशिप दिए जाएंगे. वहीं इस स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को मेंटल एबिलिटी टेस्ट और स्कॉलिस्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट 40 फीसदी अंक के साथ पास करना होगा.

आठवीं क्लास के छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

बता दें कि 25 जनवरी से 13 फरवरी तक छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं स्कॉलरशिप की परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी.


स्कॉलरशिप के लिए देना होगा लिखित परीक्षा

बता दें कि यह स्कीम आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए है, जिनके अभिभावकों की सालाना आय डेढ़ लाख से कम है. वहीं इस स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा में सामान्य श्रेणी के छात्रों को 40 फीसदी अंकों के साथ और एससी/एसटी छात्रों को 32 फीसदी अंको के साथ मेंटल एबिलिटी टेस्ट और स्कॉलिस्टिक टेस्ट पास करना होगा.



13 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन

बता दें कि स्कॉलरशिप स्कीम के लिए छात्र 25 जनवरी से 13 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कूल आईडी से स्कूल प्लांट के तहत स्कॉलरशिप और स्कूल इनफार्मेशन एंट्री पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. वहीं 18 फरवरी तक शिक्षा निदेशालय द्वारा छात्रों का रोल नंबर और परीक्षा केंद्र भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं छात्रों को अपना एडमिट कार्ड एचओएस द्वारा अटेस्ट कराना होगा.


वहीं स्कॉलरशिप की परीक्षा में सफल रहे छात्रों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा 12 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रति वर्ष 4 साल तक प्रदान किए जाएंगे. यानि छात्र 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई यदि नियमित तौर पर सरकारी या सरकार द्वारा वित्त पोषित स्कूल में जारी रखता है तो छात्रों को लगातार इस स्कॉलरशिप का लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.