दिल्ली

delhi

आजादी के 75 साल पर 75 मीटर तिरंगे के साथ MCD West Zone ने निकाली तिरंगा यात्रा

By

Published : Aug 14, 2022, 4:49 PM IST

MCD West Zone की तरफ से पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क (Bharat Darshan Park) में 75 मीटर तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई. इसमें MCD के एडिशनल कमिश्नर और MCD West Zone के डिप्टी कमिश्नर पहुंचे. इस यात्रा की खास बात यह रही कि आजादी के 75 साल (75 years of independence) पर 75 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःआजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर तरफ जोश और उत्साह का माहौल है. ऐसे में MCD West Zone की तरफ से 75 मीटर तिरंगे के साथ एक यात्रा निकाली गई, जिसमें एमसीडी अधिकारियों के साथ-साथ अन्य कर्मचारी और सफाईकर्मी भी शामिल हुए.

MCD West Zone की तरफ से पंजाबी बाग स्थित भारत दर्शन पार्क (Bharat Darshan Park) में MCD के एडिशनल कमिश्नर और MCD West Zone के की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस तिरंगा यात्रा की खास बात यह थी कि आजादी के 75 वर्ष (75 years of independence) पूरे होने की खुशी में 75 मीटर का झंडा MCD कर्मियों द्वारा इस यात्रा में शामिल किया गया. इस खास तिरंगे के साथ यात्रा का समापन पार्क में हुआ. साथ ही नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत का भी आयोजन किया गया.

75 मीटर तिरंगे के साथ निकली यात्रा

MCD स्कूल के शिक्षकों ने जहां पहले नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया कि झंडा कहां, कैसे और कब लगा सकते हैं. वहीं महिला शिक्षकों ने राजस्थानी गानों पर परफॉर्म किया. इस प्रस्तुति के बाद हर कोई ताली बजाने को मजबूर हो गया. वहीं पपेट शो के जरिये स्वच्छता का संदेश भी दिया गया.

पंजाबी बाग में 75 मीटर तिरंगे के साथ यात्रा

ये भी पढ़ेंः हरियाणा ने यमुना में छोड़ा पानी, अचानक बढ़ने लगा है दिल्ली में बाढ़ का खतरा

एडिशनल कमिश्नर हरलीन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर खास 75 मीटर का झंडा तैयार कर तिरंगा यात्रा निकाली गई. वहीं वेस्ट जोन के डीसी कुमार अभिषेक ने बताया कि आजादी के इस महापर्व में कोई पीछे नही रहना चाहता और इसी उद्देश्य के साथ इस तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details