दिल्ली

delhi

शाहदरा में अतिक्रमण हटाओ अभियान, 200 दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर

By

Published : Sep 19, 2022, 6:22 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाली 200 दुकानों को सोमवार को हटा (MCD action on encroachment in Shahdara) दिया गया. ये दुकानें विकास मॉल, शाहदरा मेन मार्किट रोड और शाहदरा रेलवे रोड के दोनों तरफ की सड़क पर लगभग तीन किलोमीटर तक फैली थी.

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में सामान्य शाखा, मेंटेनेंस और जन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शाहदरा थाने की पुलिस की मदद से सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई (MCD action on encroachment in Shahdara) की. यह कार्रवाई वार्ड संख्या 38E में आम जनता और स्थानीय नेता की शिकायतों के आधार पर की गई. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निगम उपायुक्त अमित कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त गौरी शंकर शर्मा और प्रशासनिक अधिकारी मोहन कुमार मिश्रा की मौजूदगी में की गई.

इस दौरान विकास मॉल, शाहदरा मेन मार्किट रोड और शाहदरा रेलवे रोड के दोनों तरफ की सड़क पर लगभग तीन किलोमीटर तक 200 दुकानों द्वारा किए गए स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को दो बुलडोजर की मदद से हटा दिया गया. निगम उपायुक्त अमित कुमार शर्मा का कहना है कि अब इस क्षेत्र में फिर से अतिक्रमण न हो, इसके लिए संबंधित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर को निर्देश दे दिए गए हैं और स्थानीय पुलिस को भी इससे अवगत करा दिया गया है.

शाहदरा में 200 दुकानों पर चला निगम का बुलडोजर

ये भी पढ़ेंः गोकुलपुरी मार्केट के अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर

इससे पहले शहादरा नार्थ जोन की तरफ से गोकुलपुरी, पुरानी सीमापुरी, गौतम पुरी और जनता कॉलोनी में भी अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. दिल्ली में सड़कों पर अतिक्रमण एक बहुत बड़ी समस्या है. सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से चलना दूभर हो गया है.

कई बार अतिक्रमण हादसे की वजह भी बनता है. ऐसे में शाहदरा नॉर्थ जोन की तरफ से चलाए जा रहे इस अभियान की स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारी प्रशंसा कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन लोगों की निगम से लगातार मांग रही है कि क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि सड़कों और फुटपाथोंं पर चलना आसान हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details