ETV Bharat / city

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान जारी, अतिक्रमण मुक्त हुआ पीली मिट्टी रोड

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 8:19 PM IST

delhi news
अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान

दिल्ली में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. जेसीबी बुलडोजर के जरिए अवैध रूप से बनी सभी दुकानों और घरों को गिराया जा रहा है. इसी क्रम में शाहदरा नॉर्थ जोन में जनता कॉलोनी के पीली मिट्टी रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया. यहां पर वर्षों से अतिक्रमण था. स्थानीय लोगों की तरफ से अतिक्रमण की कार्रवाई की मांग की गई थी.

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम ने शाहदरा नॉर्थ जोन में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शाहदरा नॉर्थ जोन ने जॉइन्ट ऑपरेशन चला कर जनता कॉलोनी के पीली मिट्टी रोड को अतिक्रमण मुक्त किया गया. निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सड़क पर कब्जा कर बनाए गए झुग्गी-झोपड़ी, रेहड़ी पटरी को बुलडोजर से हटा दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ये कार्रवाई पूरी की गई.

शाहदरा नॉर्थ जोन के उपायुक्त अमित शर्मा ने बताया कि शाहदरा नॉर्थ जोन की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. गौतमपुरी, न्यू सीमापुरी के बाद जनता कॉलोनी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. जनता कॉलोनी के पीली मिट्टी रोड पर वर्षो से अतिक्रमण था. स्थानीय लोगों की तरफ से अतिक्रमण की कार्रवाई की मांग की जा रही थी.

अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का अभियान

गुरुवार को दिल्ली पुलिस के सहयोग से शहादरा नार्थ जोन की जनरल ब्रांच, मेंटेनेंस और डेम्स विभाग ने जॉइंट करवाई करते हुए पीली मिट्टी रोड को अतिक्रमण मुक्त किया. अमित शर्मा ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नही करें.

ये भी पढ़ें : सराय काले खां इलाके में अतिक्रमण पर चला DDA का बुलडोजर, आप विधायक ने जताया विरोध

बता दें पीली मिट्टी रोड पर वर्षों से अतिक्रमण था, जिसकी वजह से सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया था. लोगों ने पक्की झुग्गियां तक बना ली थी. इसके सड़क पर कबाड़ियों का भी कब्ज़ा था. रेहड़ी पटरी वालों ने भी सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमा लिया था. पीली मिट्टी रोड पर बने मोहल्ला क्लीनिक के आसपास भी अतिक्रमण था, जिसे निगम के दस्ते ने हटा दिया. इसका फायदा मोहल्ला क्लिनिक में इलाज कराने आए लोगों को भी मिलेगा. निगम के इस कार्रवाई से लोगों में खुशी है.

Last Updated :Sep 8, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.