दिल्ली

delhi

कार्यकाल के आखिरी दिन निगम कर्मचारियों के सम्मान में महापौर ने किया भोज का आयोजन

By

Published : May 21, 2022, 10:55 PM IST

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन अपने रघुबरपुरा वार्ड के 300 से ज्यादा निगम कर्मचारियों के साथ भोजन किया. इसके साथ ही उनको धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर निगम कर्मचारियों ने भी महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल का स्वागत किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की.

mayor-organized-a-banquet-in-honor-of-corporation-employees-on-last-day-of-term
mayor-organized-a-banquet-in-honor-of-corporation-employees-on-last-day-of-term

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली नगर निगम के मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन अपने रघुबरपुरा वार्ड के 300 से ज्यादा निगम कर्मचारियों के साथ भोजन किया. इसके साथ ही उनको धन्यवाद भी दिया. इस मौके पर निगम कर्मचारियों ने भी महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल का स्वागत किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की.


श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि वह अपने पार्षद और महापौर के कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट हैं. उन्होंने अपने स्तर पर सभी बेहतर कार्य पूर्वी दिल्ली निगम के कर्मचारियों के सहयोग से किए हैं. सभी सेवाएं पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रवासियों तक पहुंचाने का कार्य किया है. महापौर कार्यालय में मेरे सभी सहयोगी कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है.

कार्यकाल के आखिरी दिन निगम कर्मचारियों के सम्मान में महापौर ने किया भोज का आयोजन


श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा मेरे वार्ड में जितना भी काम हुआ है. सभी कर्मचारियों की मेहनत और लगन का परिणाम है. काम इन्होंने किया है, नाम मेरा हुआ है. जैसे एक भजन हैं. करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है.. इसी तरह इनके काम से मेरा नाम हुआ है. इनका मैं आभारी हूं. सफाई कर्मचारी के परिवार में कोई भी व्यक्ति आने वाले समय में सफाई कर्मचारी न बने. बड़े पद पर पहुंचे, बड़ा अधिकारी बने. आईएएस ऑफिसर, डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, पायलट बने, ऐसी मेरी शुभकामनाएं है.

कार्यकाल के आखिरी दिन निगम कर्मचारियों के सम्मान में महापौर ने किया भोज का आयोजन

मैं पुनः सभी का धन्यवाद करता हूं. इनके सहयोग को मैं जीवन भर भूल नहीं. पाऊंगा क्योंकि आज मैं जिस भी बड़े पद पर हूं, इनके कारण हूं. मुझे विश्वास है कि यह अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि यह आगे बढ़ें, उनका परिवार के बढ़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details