दिल्ली

delhi

मायापुरी में पुलिस की चेकिंग देख भागने लगे कार सवार, पुलिस ने पकड़ा ताे खुल गये राज

By

Published : Dec 4, 2021, 8:18 PM IST

मायापुरी पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार (Mayapuri police arrested two criminals ) किया है. इसके पास से बटन वाला चाकू, कार और स्नैच किए हुए कागजात भी बरामद किये गये हैं. पढ़िये इन दोनों बदमाशाें ने कहां-कहां अपराधिक वारदातों को अंजाम दिया.

मायापुरी
मायापुरी

नई दिल्लीः राजधानी में स्नैचिंग की घटनाओं (snatching incident in delhi) पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस काम कर रही है. पुलिस कमिश्नर ने स्नैचिंग की वारदातों को रोकने के लिए सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसी के तहत मायापुरी थाने की एंटी स्नैचिंग स्टाफ (Anti snatching staff of Mayapuri police station) को अलग-अलग जगहों पर लगाया गया था.

एंटी स्नैचिंग स्टाफ पार्क के पास पिकेट लगाकर चेकिंग कर (Checking in mayapuri) रहे थे, तभी कार पर सवार दो लड़के वहां पहुंचे. उनकी कार पर नंबर प्लेट नहीं था. यह देख कर पुलिस टीम ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन, चालक कार रोकने की जगह वापस मोड़कर भागना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने पीछा कर कार को रुकवाया. कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि कार फरीदाबाद से चोरी की गयी है.

इसे भी पढ़ेंः बच्चों की अश्लील वीडियो आपको न बना दे अपराधी, जानिए क्या है कानून

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में अवैध रूप से रह रही अफ्रीकी महिला डिपोर्ट

पुलिस को यह भी जानकारी पता चला कि दोनों बदमाश (Mayapuri police arrested two criminals ) हरियाणा के फरीदाबाद में तीन आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से दो बटन वाले चाकू और लोगों से स्नैच किए हुए कुछ कागजात भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम चिराग और मोहित है. चिराग छतरपुर दिल्ली का रहने वाला है, जबकि मोहित फरीदाबाद का. पुलिस अब इनसे इस बात का पता लगा रही है कि इन्होंने दिल्ली में वारदातों को इससे पहले अंजाम दिया है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details