दिल्ली

delhi

मंगोलपुरी पुलिस ने 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 12:32 PM IST

3 gamblers arrested in delhi

दिल्ली की मंगोलपुरी पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 3,370 नकद, कार्बन पेपर और सट्टा पर्ची बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. Mangolpuri police arrested 3 gamblers

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली की मंगोलपुरी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया (Mangolpuri police arrested 3 gamblers) है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,370 रुपए नकद, कार्बन पेपर और सट्टा पर्ची भी बरामद की, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान राम चंदर कृष्ण लाल और विजय कुमार के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के ही निवासी हैं.

मंगोलपुरी में 3 जुआरी गिरफ्तार

बाहरी दिल्ली में बढ़ते संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिले में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिले के डीसीपी द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. इसी कड़ी में मंगोलपुरी थाने की टीम, निर्देश का पालन करते हुए इलाके में गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम जब मंगोलपुरी इलाके के एफ ब्लॉक के पार्क के पास पहुंची, तो उन्होंने देखा कि वहां तीन लोग सट्टा खेल रहे थे. इसके बाद टीम ने बिना समय गंवाए तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3,370 रूपये नकद और सट्टा पर्ची बरामद की.

यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, लाख रुपये बरामद

मंगोलपुरी थाना पुलिस टीम ने अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. इससे पहले भी ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस कई अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस का अभियान अब भी जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Sep 14, 2022, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details