दिल्ली पुलिस ने 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, लाख रुपये बरामद

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 7:57 PM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस Greater Kailash Police Station टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लगभग एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पीयूष, गौरव, राजेश कुमार, राहुल सिंह, हिमांशु रावत, जितेंद्र सिंह नेगी, विकास कजारिया, अंकित खीरवाल, सतपाल और सोनू के रूप में हुई है. सभी आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

पुलिस जांच में जुटी



साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जेकर South Delhi DCP Benita Mary Jaker ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि संगठन अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थाना ग्रेटर कैलाश की टीम सक्रिय अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. इसी बीच टीम को एक गुप्त द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में अगर गश्त तेज कर दी जाती है तो कुछ लोगों को पकड़ा जा सकता है. जो जुआ खेलने में शामिल हैं. इसके बाद एसीपी मनु हिमांशु ने एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर प्रेम सिंह एसआई विनोद भाटी, एएसआई हंसराज, सुंदर पाल, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, संदीप, कांस्टेबल मानपाल को शामिल किया गया.

जानकारी के अनुसार, टीम ने ग्रेटर कैलाश क्षेत्र में जाल बिछाया जहां जुआ खेलते हुए 10 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया और उनके कब्जे से 1,06,852 नकदी और 156 ताश के पत्ते बरामद किए. बाद में उनकी पहचान गौरव, राजेश कुमार, राहुल सिंह, हिमांशु रावत, जितेंद्र सिंह नेगी, विकास काजानिया, अंकित खेरवाल, सतपाल और सोनू के रूप में हुई. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत ग्रेटर क्लास थाने में मामला दर्ज कर लिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.