दिल्ली

delhi

दिल्ली एयरपोर्ट पर फर्जी जॉब रैकेट चलाने वाला गिरफ्तार, एटीसी की फर्जी आईडी बरामद

By

Published : Aug 2, 2021, 10:11 AM IST

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से सिविल एवियशन मिनिस्ट्री और एटीसी की फर्जी आईडी मिली है.

Delhi airport
दिल्ली एयरपोर्ट

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 स्काई वॉक पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से सिविल एविएशन मिनिस्ट्री और एटीसी की फर्जी आईडी मिली है.

सीआईएसएफ की टीम को जांच में फर्जीवाड़े का पता चला. जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स फर्जी जॉब रैकेट चलाता है, जिसने एयरपोर्ट पर काम करने वाले एक शख्स से उसके परिवार के 3 लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर 9 लाख रुपये भी ले रखे हैं.

पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश बाबू के रूप में हुई है, वह डाबरी का रहने वाला है. सीआईएसएफ़ प्रवक्ता के अनुसार पकड़े गए आरोपी को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया गया है. फिलहाल एयरपोर्ट पुलिस टीम मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details