दिल्ली

delhi

कोंडली के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में बड़ा हादसा, दो कर्मचारियों की मौत

By

Published : Mar 30, 2022, 9:57 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 10:21 PM IST

पूर्वी दिल्ली के कोंडली इलाके के दल्लूपुरा स्थित सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में दो कर्मचारियों की मौत हो गई है.

delhi update news
अब कोंडली में हादसा

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के कोंडली स्थित दिल्ली जल बोर्ड के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में दो कर्मचारी की मौत हो गई है. मृतक कर्मचारियों की पहचान 30 वर्षीय यशदेव और 26 वर्षीय नीतीश के तौर पर हुई है. दोनों सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि हादसा तकरीबन 4 बजे का है. नीतीश और यसदेव सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के एक गड्ढे में मोटर रिपेयरिंग करने के लिए उतरे थे. इसी दौरान दोनों गड्ढे में मौजूद पानी में डूब गए. सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची. घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को गड्ढे से निकाल कर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली जल बोर्ड के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में हादसा

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों ने कहा कि दोनों को बिना सेफ्टी उपाय के ही भेजा गया था, जो हादसे की वजह है. कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें काम के दौरान सेफ्टी किट उपलब्ध नहीं कराया जाता है. इसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार है. मिर्तक यश देवदिल्ली से सटे यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला था. कुछ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी, जबकि नीतीश यूपी के बागपत का रहने वाला था.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: सीवर में फंसने से चार की मौत, घंटों की मशक्कत के बाद शव बरामद

इससे पहले बादली इलाके में मंगलवार शाम एमटीएनएल केबल की मरम्मत के लिए गहरे सीवर में उतरे तीन कर्मचारियों समेत चार लोगों की मौत ह गई थी. जानकारी के अनुसार एमटीएनएल के तीन कर्मचारी सीवर में उतरे थे. उसको बचाने के लिए ई-रिक्शा चालक भी सीवर में उतरा लेकिन वह भी नहीं निकल पाया. देर रात उनके शव बरामद किए गए थे.

Last Updated :Mar 30, 2022, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details