दिल्ली

delhi

महिला सब इंस्पेक्टर ने दिखाई दिलेरी, मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया मकोका का वांछित अपराधी

By

Published : Mar 25, 2021, 8:47 PM IST

दिल्ली में मकोका के तहत वांछित चल रहे एक बदमाश रोहित चौधरी को मुठभेड़ के बाद उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है जहां मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच की एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल रही जिसने बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगने के बाद भी वह बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही.

macoca wanted criminal in delhi  delhi crime incidents  rohit choudhary arrest in delhi  encounter in delhi  दिल्ली में मकोका वांछित अपराधी  मकोका का वांछित अपराधी दिल्ली  महिला सब इंस्पेक्टर दिल्ली
मकोका का वांछित अपराधी गिरफ्तार

नई दिल्ली :राजधानी में मकोका में वांछित चल रहे एक बदमाश रोहित चौधरी को मुठभेड़ के बाद उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया गया है. मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच की एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल रही जिसके बुलेटप्रूफ जैकेट पर बदमाशों की गोली लगने के बाद भी वह बदमाशों को पकड़ने में कामयाब रही.

मकोका का वांछित अपराधी गिरफ्तार

इस मुठभेड़ के बाद क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त आयुक्त शिबेश सिंह ने बताया कि आया नगर के रहने वाला रोहित चौधरी एक शातिर बदमाश है जिस पर गैंग लूटपाट, हत्या, जबरन उगाही आदि वारदातों के 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अक्टूबर 2020 में आरोपी के खिलाफ मकोका के तहत भी मामला दर्ज किया गया था.

सिंह ने बताया कि आरोपी फतेहपुर बेरी थाने का घोषित बदमाश है जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस की तरफ से 3.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं दूसरे आरोपी प्रवीण के ऊपर 50000 रुपये का इनाम घोषित था.

मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को लगी गोली

शिबेश सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की स्पेशल टास्क फोर्स काफी समय से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी.

ये भी पढ़ें :क्या गर्मी के चलते गाड़ियों में लगती है आग! 80 फीसदी घटनाओं में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट

पिछले 24 मार्च को टीम को आरोपियों के प्रगति मैदान के पास आने की जानकारी मिली जिसके बाद डीसीपी भीष्म सिंह की देखरेख में एसीपी पंकज सिंह, इंस्पेक्टर संजीव, विकास राणा और एसआई प्रियंका ने बदमाशों से मुठभेड़ के बाद उन्हें पकड़ा.

पुलिस ने दर्ज की हत्या के प्रयास में एफआईआर

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों के पास दो ऑटोमेटिक पिस्तौल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने बदमाशों पर हत्या के प्रयास, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है.

कुछ ही दिन पहले ही पुलिस ने बदमाशों के दो साथियों प्रभात और मनीष को भी गिरफ्तार किया था.

लंबे समय से तलाश में थी पुलिस

बता दें कि बीते मई 2019 में साकेत कोर्ट के पास प्रिंस नामक युवक की हत्या के मामले में रोहित चौधरी पर लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं नवंबर 2019 में रोहित चौधरी ने फरीदाबाद निवासी सुधीर की हापुड़ में हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें :कोरोना महामारी के एक साल बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने बताया अनुभव, बयां की चुनौती और साहस की कहानियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details