दिल्ली

delhi

200 से ज्यादा वारदातों में शामिल लुटेरे गिरफ्तार, लगा मकोका

By

Published : Nov 15, 2021, 9:17 PM IST

राजधानी दिल्ली में बढ़ते अपराध (Crime in delhi) को लेकर दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन सचेत चलाया है. इसके तहत पुलिस ने सोमवार को दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक पर 96 तो दूसरे पर 142 मामले दर्ज हैं. इन पर मकोका के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

fsafsafs
fsf

नई दिल्ली : दिल्ली की सड़कों पर सैकड़ों झपटमारी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को ऑपरेशन "सचेत" के तहत प्रसाद नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए संदीप के खिलाफ, जहां 142 आपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं विक्रम के खिलाफ 96 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनके पास से चोरी की एक बाइक, एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत मामला दर्ज किया है.


डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, मध्य जिले में आपराधिक वारदातों को रोकने के लिए ऑपरेशन सचेत चलाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न पिकेट पर जांच करने के अलावा पुलिस पेट्रोलिंग और अचानक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही उन बदमाशों पर भी नजर रखी जा रही है, जो आपराधिक वारदातों में लिप्त रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए करोल बाग एसीपी विदुषी कौशिक की देखरेख में प्रसाद नगर एसएचओ राम नारायण की टीम काम कर रही थी. बीते 14 नवंबर को उनकी एक टीम गंगा मंदिर मार्ग के पास तैनात थी.

200 से ज्यादा वारदातों में शामिल लुटेरे गिरफ्तार
इस दौरान हवलदार रोहताश को सूचना मिली कि झपटमारी और लूट की कई वारदातों में शामिल बदमाश इस इलाके से गुजरेंगे. उन्हें देखते ही पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का इशारा किया. लेकिन उन्होंने इसकी रफ्तार बढ़ाकर भागने की कोशिश की. इस दौरान वह असंतुलित होकर गिर पड़े. खड़े होने के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को धक्का दिया और भागने की कोशिश की. वहां मौजूद एसआई गुलशन और सिपाही मनोज ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया. तलाशी में उनके पास से एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. इस से लेकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.इसे भी पढ़ें- ड्रग्स के खिलाफ पुलिस चला रही विशेष अभियान, मकान मालिक पर भी एक्शन


इनके पास मौजूद बाइक प्रसाद नगर इलाके से चोरी की गई थी. आरोपियों ने इस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखा था, ताकि पुलिस को उनका सुराग न मिल सके. पुलिस ने फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से कुल 22 वारदातों को सुलझाया (22 cases solved) है. यह वारदात आरोपियों ने राजेंद्र नगर, पहाड़गंज और प्रसाद नगर इलाके में अंजाम दी थी. पुलिस टीम इनके खिलाफ मकोका के तहत भी एक्शन ले रही है.

इसे भी पढ़ें- गाजियाबाद में छेड़छाड़ के आरोपी ने की आत्मदाह की कोशिश



गिरफ्तार किया गया विक्रम उर्फ विक्की सुल्तानपुरी का रहने वाला है. वह छठी कक्षा तक पढ़ा है. वह दूसरे आरोपी संदीप उर्फ कालिया का रिश्तेदार है. उसके परिवार के कई सदस्य अवैध शराब बेचने का काम करते हैं. उसके खिलाफ 96 आपराधिक मामले पाए गए हैं. दूसरा आरोपी संदीप उर्फ कालिया अमन विहार का रहने वाला है. वह अमन विहार का घोषित बदमाश है. उसके परिवार के सदस्य भी शराब बेचते हैं. उसके खिलाफ 142 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह अमन विहार थाने का घोषित बदमाश है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details