दिल्ली

delhi

इंदिरा कल्याण विहार में एलजी ने किया एमसीडी के स्कूल का उद्घाटन

By

Published : Sep 18, 2022, 10:06 PM IST

एमसीडी के नए स्कूल का उद्घाटन
एमसीडी के नए स्कूल का उद्घाटन

दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना और दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधानसभा अंतर्गत इंदिरा कल्याण विहार में एमसीडी द्वारा निर्मित स्कूल का उद्घाटन किया.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद विधानसभा अंतर्गत इंदिरा कल्याण विहार में लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना और दक्षिण दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी ने एमसीडी द्वारा निर्मित स्कूल का उद्घाटन किया. इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी ने तय किया है कि 17 सितम्बर को सेवा दिवस के रूप में मानते हुए 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य सचिव नरेश कुमार अश्विनी कुमार, स्पेशल एमसीडी ऑफिस, आयुक्त ज्ञानेंद्र भारती, विक्रम बिधूड़ी उपस्थित थे.

सेवा दिवस पर आयुर्वेद हॉस्पिटल बदरपुर में फल वितरण कार्यक्रम के साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया गया, जिसका उद्घाटन सांसद और केंद्रीय मंत्री द्वारा किया गया. आयुष हॉस्पिटल में गरीब मरीजों को नि:शुल्क न्यूट्रिशन्स, प्रोटीन और दवाइयों का वितरण हुआ.


रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के 10 विधानसभा क्षेत्र में हेल्थ चेकअप कैंप्स का आयोजन किया गया. इसमें बदरपुर के आंबेडकर भवन, तुग़लकाबाद विधानसभा में इन्द्रकल्याण विहार, संगम विहार में H ब्लॉक 16 न. गली, कालका जी में गोविंदपुरी आर्य समाज मंदिर, छत्तरपुर में 100 फूटा रोड अग्रवाल धर्मशाला, मेहरौली, महिपालपुर मेन मार्ग, राजपुरी पालम और अम्बेडकर नगर H ब्लॉक शामिल है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप



ABOUT THE AUTHOR

...view details