दिल्ली

delhi

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

By

Published : Aug 11, 2022, 7:35 AM IST

आज कई बड़ी खबरें दिनभर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

Etv Bharat
Etv Bharat

जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे

पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 12:30 बजे धनखड़ उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले सकते हैं. बता दें, जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का हराया था. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. शपथ लेते ही जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन जाएंगे.

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक उन्हें AIIMS में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. 58 साल के राजू श्रीवास्तव को ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था. उनके सीने में अचानक दर्द उठा और वे नीचे गिर गए थे.

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा आज रिलीज होगी

आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा आज रिलीज होने वाली है. उसके साथ अक्षय कुमार स्टारर रक्षाबंधन भी पर्दे पर आएगी. सोशल मीडिया पर बायकॉट की अपील के बावजूद लाल सिंह चड्ढा ने एडवांस बुकिंग से 5 दिन में 12 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. रक्षाबंधन ने इतने ही दिनों में 5 करोड़ की कमाई की है. रिलीज से एक दिन पहले आमिर खान अमृतसर पहुंचे और स्वर्ण मंदिर में माथा टेका.

बैंक बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) कैलेंडर के मुताबिक, अहमदाबाद, जयपुर, भोपाल, देहरादून और शिमला समेत देश के कई राज्यों में मौजूद बैंक में रक्षाबंधन की छुट्टी आज रहेगी. देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, कोलकाता में 11 और 12 अगस्त दोनों दिन बैंक शाखाएं खुली रहेंगी.

श्रावणी पूर्णिमा और रक्षाबंधन आज

आज साल 2022 के श्रावण मास का अंतिम दिन है. अंतिम दिन पर पड़ने वाली पूर्णिमा पर ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है. इस तिथि पर पवित्र नदियों में स्नान करने और दान-पुण्य करने की परंपरा है.

पंचांग के अनुसार पूर्णिमा तिथि का समय आज 11 अगस्त को सुबह 9:35 बजे प्रारंभ हो रहा है जो 12 अगस्त सुबह 7:16 बजे समाप्त हो रहा है लेकिन भद्रा होने के कारण रात 8.53 के बाद ही राखी बांधी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details