दिल्ली

delhi

जानें दिल्ली में गाड़ी चोरी के पीछे की पांच बड़ी वजह, इससे बचना भी है आसान

By

Published : Mar 23, 2022, 7:13 PM IST

राजधानी दिल्ली में पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद वाहन चोरी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राजधानी में औसतन 100 से ज्यादा गाड़ियां रोजाना चोरी होती हैं, लेकिन अब दिल्ली पुलिस ऐसी रणनीति बना रही है, जिससे वाहन चोरी की घटना को रोका जा सके.

delhi crime update news
दिल्ली में वाहन चोरी की घटना

नई दिल्ली :राजधानी में वाहन चोरी एक बड़ी समस्या है. पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद वाहन चोरी के मामलों में प्रत्येक वर्ष इजाफा हो रहा है. राजधानी में औसतन 100 से ज्यादा गाड़ियां रोजाना चोरी होती हैं. पुलिस ने वाहन चोरी रोकने के लिए इसके कारणों का पता लगाया है. इसके अनुसार वह अपनी रणनीति बना रहे हैं, जिससे वाहन चोरी को रोका जा सके.

उत्तरी जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 22 मार्च तक 2022 में 399 वाहन चोरी उनके जिला में हुए हैं. यह आंकड़ा वर्ष 2021 में 603 था. इस वर्ष वाहन चोरी के 14 फीसदी मामलों को उत्तरी जिला ने सुलझाया है. जबकि बीते वर्ष यह 11 फीसदी था. उन्होंने बताया कि कुछ वाहन चोर गैंग लगातार सक्रिय रहते हैं और मौका मिलते ही गाड़ी चोरी कर फरार हो जाते हैं. उन्होंने बताया कि लूट या झपटमारी की वारदात करने के लिए बदमाश को किसी शख्स को तलाशना पड़ता है. वह उसका विरोध भी कर सकता है. लेकिन वाहन चोरी के समय केवल गाड़ी को निशाना बनाना होता है. इसलिए बदमाश वाहन चोरी के अपराध को ज्यादा पसंद करते हैं. इसमें रिस्क कम और मुनाफा ज्यादा होता है.

दिल्ली में वाहन चोरी को लेकर नई रणनीति

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली में गाड़ियों की संख्या बहुत ज्यादा है. लेकिन गाड़ियों को खड़ा करने के लिए जगह नहीं है. खासतौर से चारदीवारी के भीतर गाड़ी की पार्किंग नहीं होती. इस वजह से लोग कहीं भी गाड़ी को खड़ा कर देते हैं. इससे चोर के लिए गाड़ी चुराना आसान हो जाता है. उन्होंने बताया कि उनके यहां नेहरू नगर इलाके में काफी गाड़ियां चोरी होती थी. यहां वाहन चोरी रोकने के लिए लोगों के साथ मिलकर गेट लगाए गए हैं. इससे वाहन चोरी की घटनाओं में 50 से 70 फीसदी तक की कमी आई है. उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करने के साथ वाहन चोरी करने वाले गैंग पर नजर रखती है. उत्तरी जिले में जगुआर टीम है जो हाईवे पर पेट्रोलिंग करती है. इस टीम ने 100 से ज्यादा वाहन चोर पकड़े हैं. उन्होंने वाहन चोरों की बुकलेट भी छपवाई है जो जांच टीम के पास रहती है. इससे उनकी पहचान कर पकड़ना आसान हो जाता है.

वाहन चोरी के बड़े कारण

  • कम खतरे और बड़े मुनाफे के चलते यह अपराधियों को काफी पसंद आता है.
  • आवासीय/व्यवसायिक क्षेत्रों में पार्किंग की कमी.
  • गाड़ी में चोरी रोकने से संबंधित उपकरण का इस्तेमाल नहीं होना.
  • उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट ना लगवाना. इसके चलते फर्जी नंबर प्लेट आसानी से बदली जा सकती है.
  • अन्य राज्यों में चोरी के वाहन और उनके पार्ट्स की डिमांड.

पुलिस द्वारा उठाए जा रहे कदम

  • पुलिस कर्मियों को ऐसी जगह गश्त पर लगाया जाता है जहां पर वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे हैं.
  • गाड़ी चोरी होने वाली जगह के आसपास पिकेट लगाकर जांच की जाती है.
  • गाड़ी बनाने वाले कंपनियों को चोरी रोकने से संबंधित उपकरण लगाकर बेचने के लिए कहा गया है.
  • चोरी होने वाली गाड़ियों के रिकॉर्ड को ऐप में डाला गया है ताकि जांच के दौरान उन्हें पकड़ा जा सके.
  • पार्किंग अटेंडेंट को पुलिस द्वारा जागरूक किया जाता है क्योंकि वहां चोरी की गाड़ियां खड़ी की जाती हैं.
  • बीमा कंपनियों के साथ भी इसे लेकर कई बैठक की गई हैं.
  • लोगों को भी वाहनचोरी के संबंध में जागरूक किया जाता है.

ये भी पढ़ें :सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा समय पर चुनाव कर और जीत कर दिखा दो

  • लोगों को बरतनी चाहिए यह सावधानी
  • गाड़ी को हमेशा पार्किंग में ही लगाएं.
  • गाड़ी में सुरक्षा से संबंधित उपकरण जैसे गेयर लॉक, व्हील लॉक, स्टेरिंग लॉक अवश्य लगवाएं.
  • गाड़ी को छोड़ते समय अच्छे से उसके लॉक की जांच कर लें.
  • गाड़ी में सुरक्षा से संबंधित अलार्म काफी कारगर साबित हो सकता है.
  • अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस अवश्य करवाएं.
वर्ष वाहन चोरी
2018 46433
2019 46215
2020 35019
2021 36177
  • 2021 में दुपहिया हुए चोरी - 26432 (73 फीसदी)
  • 2021 में कार हुई चोरी- 6441 (18 फीसदी)
  • 2021 में अन्य वाहन हुए चोरी- 3304 (9 फीसदी)
  • 2021 में चोरी के वाहन हुए बरामद- 4431 (12 फीसदी)
  • 2021 में वाहन चोर हुए गिरफ्तार- 5717

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details