दिल्ली

delhi

कोरोना से जान गंवाने वालों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपए देगी केजरीवाल सरकार

By

Published : Sep 27, 2022, 10:20 PM IST

दिल्ली सरकार की बैठक
दिल्ली सरकार की बैठक ()

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले 28 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देने का फैसला किया गया है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान सेवा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले 28 कोरोना योद्धा के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि देगी. मंगलवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) की अध्यक्षता में ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. बैठक में परिवहन व राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- दिल्ली को कूड़े के पहाड़ों का शहर बनाना चाहती है बीजेपी

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना मानवता और समाज की रक्षा करने का काम किया और अपने जीवन का बलिदान दिया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार इनके जज़्बे को सलाम करती है. बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा. इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से 31 कोरोना योद्धाओं को 1-1 करोड़ रूपये की सम्मान राशि दी जा चुकी है.

इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालने ट्वीट करते हुए कहा कि कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना लाखों जान बचाने वाले 28 कोरोना वारियर्स के परिवारों के लिए आज दिल्ली सरकार ने एक-एक करोड़ रुपए की सहायता-सम्मान राशि स्वीकृत की है. हम कोरोना योद्धाओं के परिवारो की हर जरूरत में उनके साथ खड़े हैं.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सहायक स्टाफ, सफाई-कर्मचारियों सहित हजारों कोरोना योद्धाओं ने दिन-रात काम करते हुए इस महामारी से लड़ने का काम किया. और कई कोरोना योद्धा लोगों की सेवा करते हुए शहीद हो गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details