दिल्ली

delhi

मौसम को ध्यान में रखते हुए अपराध रोकने का प्लान, पुलिस कर रही स्टडी

By

Published : Nov 17, 2021, 10:01 PM IST

अपराध रोकने के लिए दिल्ली पुलिस अब मौसम के अनुरूप काम करेगी. अपराधी भी मौसम को ध्यान में रखते हुए ही वारदात करते हैं. इसलिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने निर्देश दिए हैं कि मौसम में बढ़ने वाले अपराधों को लेकर स्टडी की जाए.

अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी
अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी

नई दिल्ली :दिल्ली पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नई तरकीब पर काम करने जा रही है. अपराध रोकने के लिए अब मौसम के अनुरूप काम किया जाएगा. अपराधी भी मौसम को ध्यान में रखते हुए ही वारदात करते हैं. इसलिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने निर्देश दिए हैं कि मौसम में बढ़ने वाले अपराधों को लेकर स्टडी की जाए. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अपराध रोकने के लिए अपना प्लान बनाये. इससे अपराध में कमी आएगी और लोग ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली में अपराध को लेकर अकसर पुलिस स्टडी करती है. इसमें अपराधियों के वारदात करने के तरीके, समय, मौसम आदि के पैटर्न को देखा जाता है. इसके बाद पुलिस उन्हें पकड़ने एवं रोकने के लिए रणनीति तैयार की जाती है. ऐसा देखने में आता है कि गर्मियों में चोरी एवं झपटमारी की वारदातें ज्यादा होती हैं. सर्दियों में इन वारदातों में कमी देखने को मिलती हैं. महिलाएं सर्दियों में गला ढककर चलती हैं, जिसकी वजह से उनके साथ झपटमारी मुश्किक हो जाती है. वहीं, गर्मियों में उन्हें निशाना बनाना ज्यादा आसान होता है. वहीं, सर्दियों के मौसम में लूट की घटनाएं बढ़ जाती हैं. कोहरे के बीच लुटेरों के लिए वारदात करना आसान हो जाता है.

अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी

इसे भी पढ़ें:कुख्यात टिल्लू गैंग के शार्प शूटर और स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर गिरफ्तार



दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने हाल ही में आयोजित बैठक में पुलिस अधिकारियों को मौसम के अनुरूप होने वाली वारदातों को लेकर स्टडी करने को कहा है. खासतौर पर विशेष आयुक्त क्राइम ब्रांच को ऐसे अपराधों की स्टडी कर रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. उन्हें सर्दियों में बढ़ने वाले अपराध का आंकलन कर इसे रोकने के लिए योजना बनाने को कहा गया है. यह योजना सभी जिला पुलिस के साथ सांझा की जाएगी, ताकि वह अपराध को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें. पुलिस कमिश्नर को उम्मीद है कि ऐसा करने से मौसम के अनुरूप होने वाले अपराध को रोकने के लिए पुलिस पहले से तैयार रहेगी. इसका फायदा निश्चित तौर पर देखने को मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details