दिल्ली

delhi

कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2022, 8:58 PM IST

kanjhawala-police-team-arrested-five-miscreants-after-revealing-robbery
kanjhawala-police-team-arrested-five-miscreants-after-revealing-robbery

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी इलाके में बीती 29 दिसंबर की रात दुकानदारों से बंदूक की नोक पर हुई लाखों की लूट मामले का खुलासा करते हुए पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से असलहे, कारतूस, बाइक और नकदी बरामद हुई है.

नई दिल्ली : दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में बीते दिनों हुए गन प्वॉइंट पर लूट की वारदात का दिल्ली पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कंझावला थाने की पुलिस की टीम ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस व लूट में इस्तेमाल की गई बाइक के साथ लूट के 1 लाख 8 हजार रुपए कैश बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान विनय प्रताप, विजेंदर प्रताप सिंह उर्फ टाइगर, जतिन उर्फ बाबा, नवीन उर्फ निक्की और रवि के रूप में हुई है. वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार थे.

कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

बीती 29 दिसंबर की रात दिल्ली में रोहिणी के बेगमपुर इलाके में कुछ बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक एक कर सिलसिलेवार तरीके से करीब आधा दर्जन दुकानदारों से बंदूक की नोंक पर लाखों की डकैती को अंजाम दिया था. जब एक दुकानदार ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर गोली भी चलाई थी. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था.

कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के निर्देश पर बेगमपुर के एसीपी बीके सिंह के सुपरविजन और कंझावला एसएचओ जरनैल सिंह की अगुवाई में क्रैक टीम में शामिल पीएसआई संदीप, कांस्टेबल अमित, सचिन, सतीश और कांस्टेबल कौशल की एक टीम गठित की गई.

कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

टीम ने तमाम CCTV फुटेज खंगाले और अपने लोकल इन पुट को डेवलप किया. इस दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि ये सभी बदमाश अन्य किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में सुल्तानपुरी में आने वाले हैं. फिर क्या था, पुलिस ने मौके पर छापा मारकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

कंझावला पुलिस टीम ने लूट का खुलासा करके पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें :लूट की फर्जी कहानी का पर्दाफाश, 61 हजार का कैश बरामद, आरोपी गिरफ्तार

रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के अनुसार पांचों आरोपी शातिर हैं. आरोपी विनय प्रताप सिंह इस पूरी वारदात का मास्टरमाइंड है. विनय प्रताप की इससे पहले भी करीब 5 मामलों में वांछित था. आरोपी के खिलाफ हत्या का भी एक मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल बदमाशों से पूछताछ के साथ ही इनकी हिस्ट्रीशीट खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details