दिल्ली

delhi

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर वार्ड में कंपैक्टर प्लांट का उद्घाटन

By

Published : Jan 24, 2022, 4:22 PM IST

पूर्वी दिल्ली के शकरपुर वार्ड में कंपैक्टर प्लांट का उद्घाटन किया गया. 35 लाख की लागत से लगने वाला यह 30वां प्लांट है.

Inauguration of compactor plant in Shakarpur ward of Delhi
Inauguration of compactor plant in Shakarpur ward of Delhi

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के महापौर, श्याम सुंदर अग्रवाल ने शंकरपुर वार्ड में कंपैक्टर प्लांट का उद्घाटन किया. इस मौके पर लक्ष्मी नगर विधानसभा के विधायक अभय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्यान समिति की चेयरमैन एवम स्थानीय निगम पार्षद नीतू त्रिपाठी ने की.

महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा पूर्वी दिल्ली नगर निगम सभी ढलाव घरों को बंद करके कंपैक्टर प्लांट लगा रहा है. 35 लाख की लागत से लगने वाला यह 30वां प्लांट है,140 से ज्यादा ढलाव घर बंद हो चुके है.

स्थानीय पार्षद नीतू त्रिपाठी ने कहा इस कंपैक्टर के लगने से शकरपुर मार्केट में स्थित कूड़ा घर हटाने में विशेष सहयोग मिला. जिसकी वजह से मार्केट में स्थित कूड़ा घर हटा और वहां जन रसोई सांसद गौतम गंभीर के प्रयासों से खुली.

पढ़ें:गाजीपुर मंडी में दिल्ली के बाहर से आकर आतंकी ने रखा था बम !

नीतू त्रिपाठी ने कहा कि विशेष प्रयासों से यह कंपैक्टर मशीन बहुत ही कम समय में लगकर क्षेत्रवासियों को प्रदान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details