दिल्ली

delhi

चक्रवात आसनी लाएगा बारिश, चलेंगी तेज हवाएं पढ़िए बड़ी खबरें @3 PM

By

Published : Mar 20, 2022, 3:03 PM IST

देश-दुनिया और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल...कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें दोपहर एक बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

important-news-of-delhi-and-india
important-news-of-delhi-and-india

  • Ukraine Russia conflict : रूसी सेना ने फिर दागी किंजल मिसाइल, 400 शरणार्थियों वाले स्कूल पर भी हमला

यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया है कि रूसी सेना ने युद्धग्रस्त मारियुपोल में एक स्कूल पर बमबारी की है, जहां लगभग 400 लोगों ने शरण ले रखी थी. रूस ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना ने एक कला विद्यालय पर बमबारी की है. समाचार एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक यहां करीब 400 लोगों ने शरण ली थी. स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को कहा कि स्कूल की इमारत नष्ट हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. हताहतों की संख्या पता नहीं लगी है.

  • अयोध्या में STF यूनिट की तैनाती तो गोरखनाथ में होगी अभेद सुरक्षा, जानें योगी सरकार का सिक्योरिटी प्लान

उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या की सुरक्षा को देखते हुए वहां एसटीएफ की एक यूनिट स्थापित करने का फैसला लिया है. इसके लिए गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. अयोध्या में एसटीएफ की इस यूनिट में 1 इंस्पेक्टर, 4 सब इंस्पेक्टर व 7 अन्य कर्मचारी नियुक्त होंगे. इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर की भी सुरक्षा के लिए अभेद किला तैयार किया जाएगा. इसके लिए 61 नए पद सृजित किए जाएंगे. गृह सचिव तरुण गाबा के मुताबिक पुलिस मुख्यालय से शासन को अयोध्या में एसटीएफ की यूनिट बनाने के लिए एक प्रस्ताव मिला था. जिसे राज्यपाल के पास भेजा गया था. प्रस्ताव पर राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

  • चक्रवात 'आसनी' के कारण अंडमान के कुछ हिस्सों में बारिश, तेज हवाएं

चक्रवात 'आसनी' (cyclone 'Asani') के प्रभाव से आज (रविवार को) बारिश और तेज हवाओं के कारण अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में आम जनजीवन प्रभावित हुआ.

  • केजरीवाल बोले- भगवंत मान ने तीन दिन में ही काम करके दिखाया, पुराने मंत्रियों की हटा दी सुरक्षा

सीएम केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान ने 16 तारीख़ को शपथ ली, 3 दिनों में ही लोगों को काम करके दिखाया. पुराने मंत्रियों की सुरक्षा हटाकर उसे जनता के लिए लगाया गया. अक्टूबर में फसलें बर्बाद हुई थी,उसका मुआवज़ा किसानों के ज़िलों में पहुंच गया. 3-4 दिनों में किसानों को उसका चेक मिलेगा.

  • 6 अप्रैल को CM जयराम के गृह जिले मंडी में होगा AAP का रोड शो, पंजाब के सीएम समेत केजरीवाल भी होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पार्टी ने हिमाचल में भी अपनी जड़ें मजबूत करना शुरू कर दी हैं. जिसके लिए पार्टी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला (Aam Aadmi Party road show in Mandi) मंडी से चुनाव प्रचार का आगाज करने का निर्णय लिया है. बता दें कि 6 अप्रैल को मंडी में एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा. इस रोड शो में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भाग लेंगे.

  • उत्तराखंड के भाजपा विधायकों की कल होगी बैठक, शाह के घर पर चली मंथन खत्म

उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर नई दिल्ली में बैठक हुई. गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में उत्तराखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. धामी चुनाव हार चुके हैं. सूत्रों के अनुसार धामी को दोबारा सीएम बनाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, कई अन्य नेताओं के भी नाम सामने आए हैं. कल उत्तराखंड में विधायकों की बैठक बुलाई गई है.

  • आंध्र प्रदेश: बीजेपी ने गुंटूर के जिन्ना टावर का नाम पूर्व राष्ट्रपति कलाम के नाम पर रखने की मांग दोहराई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आंध्र प्रदेश इकाई ने गुंटूर में जिन्ना टॉवर का नाम बदलने की मांग दोहराई (BJP has reiterated the demand for renaming the Jinnah Tower in Guntur) है.

  • कोविड-19 संक्रमण के 1,761 नए मामले आए सामने, दो वर्ष में सबसे कम दैनिक मामले मिले

भारत में रविवार को कोविड-19 के 1,761 नए मामले आए जो 688 दिन बाद सबसे कम हैं. वहीं संक्रमण से 127 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई.

  • केरल में फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से अधिक लोग घायल

केरल में फुटबॉल मैच के दौरान गैलरी गिरने की खबर है. हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पांच लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

  • दिल्ली में बीयर की बोतल घोंपकर युवक की हत्या, जानिए वजह

घटना दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके की है. यहां एक व्यक्ति ने बीयर की बोतल घोंपकर हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details