दिल्ली

delhi

हैदराबाद कस्टम ने साढ़े 67 लाख के गोल्ड के साथ महिला हवाई यात्री को दबोचा

By

Published : Sep 17, 2022, 10:45 PM IST

delhi news

हैदराबाद कस्टम की टीम (hyderabad custom team) ने गोल्ड की तस्करी के आरोप में एक महिला हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 1287 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है. महिला ने दुबई से ज्वेलरी के रूप में तस्करी कर हैदराबाद तक लाया था. hyderabad custom caught air passenger with gold

नई दिल्ली : हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) पर कस्टम की टीम ने गोल्ड की तस्करी के आरोप में एक महिला हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 1287 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया है. जिसे ज्वेलरी के रूप में तस्करी कर दुबई से हैदराबाद तक लाया गया था.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम के प्रवक्ता के अनुसार,हैदराबाद कस्टमकी टीम (hyderabad custom team) ने रुट प्रोफाइलिंग के आधार पर, एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-952 से दुबई से हैदराबाद पहुंची एक महिला हवाई यात्री को शक के आधार पर विस्तृत जांच के लिए रोका. संदिग्ध महिला हवाई यात्री और उसके लगेज की तलाशी में उसके ब्रीफकेस में छुपा कर रखी थी. जिसमें 24 कैरेट शुद्धता वाली 1287 ग्राम गोल्ड की ज्वेलरी बरामद की गई. जिसकी कीमत 67 लाख 56 हजार रुपये बताई जा रही है.

इस मामले में कस्टम की टीम ने बरामद गोल्ड को कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है, जबकि महिला हवाई यात्री को तस्करी के आरोप हिरासत में ले कर कस्टम की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :रेक्टम में छुपाकर लाया 41 लाख का गोल्ड, चेन्नई कस्टम ने किया गिरफ्तार

इससे पहले चेन्नई एयर कस्टम टीम ने चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 928 ग्राम गोल्ड बरामद किया था. इसे तस्करी कर दुबई से रेक्टम में छुपाकर चेन्नई तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम की टीम ने आरोपी हवाई यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. इसे एक्सट्रेक्ट करने पर 928 ग्राम प्योर गोल्ड बरामद हुआ. इसकी कीमत 41 लाख 77 हजार रुपये बताई जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details