हैदराबाद कस्टम ने जब्त किया 6.5 करोड़ से ज्यादा का सोना, जांच जारी

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 11:11 AM IST

Gold worth over Rs 6.5 crore was seized by Hyderabad Customs

हैदराबाद कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने एयर कार्गो कंपलेक्स मुंबई और जयपुर जा रहे दो कंसाइनमेंट को जब्त किया है. इस मामले में कस्टम अधिकारी अभी भी छानबीन कर इन कंसाइनमेंट को भेजने वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं.

नई दिल्ली: हैदराबाद कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने एयर कार्गो कंपलेक्स मुंबई और जयपुर जा रहे दो कंसाइनमेंट को जब्त किया है. जिनमें लगभग 7 किलो सोने की स्मगलिंग की जा रही थी. वहीं बरामद हुए सोने की कुल कीमत लगभग 6 करोड़ 62 लाख 46000 रुपये बताई जा रही है.

हैदराबाद कस्टम ने जब्त किया सोना


हैदराबाद कस्टम को मिली थी सूचना

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि इन कंसाइनमेंट के बारे में हैदराबाद कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि, बिना प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन के हैदराबाद से मुंबई और जयपुर के लिए कंसाइनमेंट भेजे जा रहे हैं. जिनमें काफी मात्रा में गोल्डबार और गोल्ड ज्वेलरी रखी हुई है.

Gold worth over Rs 6.5 crore was seized by Hyderabad Customs
सोना जब्त


सीजीएसटी एक्ट के तहत जब्त किया सोना

कस्टम एक्ट और सीजीएसटी एक्ट के तहत जब्त किया सोना सूचना मिलने पर तुरंत कस्टम अधिकारियों ने तुरंत एयर कार्गो कंपलेक्स पर इन कंसाइनमेंट की जांच की और इनके अंदर से 2 किलो 370 ग्राम के गोल्ड बार और 5 किलो 630 ग्राम के सोने के आभूषण भी बरामद किए. जिसे कस्टम एक्ट 1962 और सीजीएसटी एक्ट 2017 के तहत जब्त कर लिया है.



कंसाइनमेंट भेजने वालों की तलाश कर रहे हैं कस्टम अधिकारी

इस मामले में कस्टम अधिकारी अभी भी छानबीन कर इन कंसाइनमेंट को भेजने वाले लोगों की तलाश कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.