दिल्ली

delhi

मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

By

Published : Jun 29, 2022, 9:36 AM IST

मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक खाद्य तेल के गोदाम में सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. आग की खबर से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पड़ोस के तमाम इमारतों को खाली करा लिया गया. फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई.

huge-fire-broke-out-in-oil-godown-of-mangolpuri-industrial-area
huge-fire-broke-out-in-oil-godown-of-mangolpuri-industrial-area

नई दिल्ली :मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक खाद्य तेल के गोदाम में सुबह करीब 3 बजे भीषण आग लग गई. आग की खबर से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पड़ोस के तमाम इमारतों को खाली करा लिया गया. फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई.

कुछ देर बाद मौके पर दो दर्जन से ज़्यादा दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका. आग से लाखों के नुकसान की आशंका है. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है.

मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

शुरुआत में एक फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी थी, लेकिन उसके बाद आग की लपटों ने बगल की फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन कूलिंग का काम जारी है.

मंगोलपुरी इंडस्ट्रियल एरिया के तेल गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

दमकल विभाग के अफसर के मुताबिक फैक्ट्री में केमिकल और पाम ऑयल बनता है. जबकि दूसरी फैक्ट्री में किताबों का काम होता है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details