दिल्ली

delhi

अफगानिस्तान से मुलेठी की जड़ों में छुपाकर लाई गई 1725 करोड़ की हेरोइन बरामद

By

Published : Sep 22, 2022, 2:30 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) की टीम ने मुंबई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (बंदरगाह) पर एक कंटेनर से 1725 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते दुबई होते हुए ये हेरोइन भारत पहुंची है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस का नार्को टेरर के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुंबई के जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (बंदरगाह) पर एक कंटेनर से 1725 करोड़ की हेरोइन बरामद की है. करीब 345 किलो हेरोइन को अफगानिस्तान से वाया पाकिस्तान के रास्ते दुबई भेजा गया. वहां से फिर 20 हजार किलोग्राम मुलेठी की जड़ों में छिपाकर हेरोइन को एक कंटेनर में भारत भेजा गया था.


स्पेशल सेल के इंचार्ज एचजीएस धालीवाल ने बताया कि पिछले काफी समय से टीम मादक पदार्थ का धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है. भारत में नार्को टेरर को बढ़ावा देने के लिए पड़ोसी देश लगातर मध्य एशिया के देशों से भारत में मादक पदार्थ भेज रहा है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए उनकी टीम ने वर्ष 2021 में अफगानिस्तान से भेजी गई 57.2 और 354 किलो हेरोइन बरामद की थी.

इसी माह स्पेशल सेल की टीम ने एक और अफगानी नेटवर्क का खुलासा कर तीन सितंबर को रहीमुल्लाह और मुस्तफा नामक दो अफगानी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और हेरोइन बरामद हुई थी. उनसे पूछताछ के बाद टीम को पता चला कि मुंबई के जेएनपीटी बंदरगाह पर पर एक कंटेनर में भारी मात्रा में हेरोइन को छिपाया गया है. कंटेनर में 20 हजार किलोग्राम मुलेठी है और इसकी जड़ों के बीच हेरोइन को छिपाया गया है. पुलिस ने फौरन एक टीम का गठन किया और 16 सितंबर को टीम कंटेनर की तलाशी का वारंट लेकर मुंबई पोर्ट पहुंच गई और कंटेनर की तलाशी शुरू कर दी. शुरुआत में पुलिस की टीम को वहां कुछ नहीं मिला. रातभर कंटेनर की तलाशी ली गई और मुलेठी की जड़ों की गंभीरता से जांच करने पर कुछ जड़ों का रंग गहरा था, उनको 20 हजार किलोग्राम मुलेठी से एक-एक कर अलग किया गया. उसमें से कुल 345 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई.

टीम कंटेनर को अनुमति से दिल्ली ले कर आई. छानबीन के दौरान के पुलिस को पता चला कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से बचने के लिए विदेशों से आने वाली हेरोइन को सिलिका जैल, टेलकम पाउडर, जिप्सम पाउडर, तुलसी के बीज और दूसरे सामान के बीच छिपाकर भेजा जा रहा है. स्पेशल सेल के अधिकारियों का बताया कि दो सप्ताह के अंदर यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. इससे पूर्व टीम ने 312 किलो मैथाएफटामिन और 10 किलो हेरोइन बरामद की थी.

ये भी पढ़ें:08 करोड़ 86 लाख की हेरोइन के साथ तंजानियाई नागरिक गिरफ्तार

स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि भारत में नार्को टेरर को बढ़ावा देने के लिए हेरोइन को पाकिस्तान से भारत भेजा गया था. जिस कंपनी के ‌जरिये हेरोइन को भेजा गया, वह अफगानिस्तान मूल की है. उसका मालिक पाकिस्तान में ‌है. हेरोइन को अफगानिस्तान से पाकिस्तान मंगाया गया, बाद में इसे दुबई भेजा गया. दुबई से इसको मुलेठी की जड़ों के साथ छिपाकर कंटेनर में भारत भेज दिया गया. पुलिस मुस्तफा और रहीमुल्लाह से लगातार पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details