दिल्ली

delhi

बाबा रामदेव के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई आज

By

Published : Aug 10, 2021, 2:53 AM IST

Updated : Aug 10, 2021, 6:36 AM IST

बाबा रामदेव को लेकर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. कोर्ट एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करेगा. पिछले 30 जुलाई को रामदेव को नोटिस जारी किया था.

baba ramdev
बाबा रामदेव

नई दिल्ली:दिल्ली हाईकोर्ट बाबा रामदेव की ओर से कोरोनिल दवाई को लेकर कथित झूठे दावे पर रोक लगाने की मांग करने वाली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की याचिका पर आज सुनवाई करेगा. मामले की सुनवाई जस्टिस सी हरिशंकर की बेंच की अगुवाई में की जाएगी. पिछले 30 जुलाई को कोर्ट ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया था.

याचिका में कहा गया है कि बाबा रामदेव ने सार्वजनिक रुप से डॉक्टरों के अलावा विज्ञान को चुनौती दी है. उनके बयान से लोगों का नुकसान हो रहा है. वे मेडिकल साइंस को चुनौती दे रहे हैं. याचिका में कहा गया है कि कि बाबा रामदेव काफी प्रभावशाली व्यक्ति हैं और उनकी काफी लोगों तक पहुंच है. उनके बयान अपने प्रशंसकों को प्रभावित करते हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव और एलोपैथी डॉक्टरों की संस्था आईएमए के बीच विवाद चल रहा है. बाबा रामदेव ने एलोपैथी को लेकर विवादास्पद बयान दिया था. इसके बाद आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी बाबा रामदेव को अपना बयान वापस लेने को कहा था. आईएमए ने बाबा रामदेव के खिलाफ लीगल नोटिस भी भेजा था. पिछले 1 जून को देश भर के एलोपैथी डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काली पट्टी बांधकर काम किया था.

Last Updated : Aug 10, 2021, 6:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details