दिल्ली

delhi

नवरात्रि के तीसरे दिन की गई माता कालकाजी की भव्य आरती, देखें वीडियो...

By

Published : Sep 28, 2022, 9:26 AM IST

grand aarti performed in delhi kalkaji mandir
तीसरे दिन की गई माता कालकाजी की भव्य आरती ()

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. इस मौके पर आज नवरात्रि के तीसरे दिन, माता कालकाजी का विशेष श्रृंगार और आरती (grand aarti performed in delhi kalkaji mandir) की गई.

नई दिल्ली:शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और आज नवरात्रि का तीसरा दिन है. आज के दिन माता चंद्रघंटा की पूजा की जाती है. वहीं दिल्ली के कालकाजी मंदिर में इन दिनों माता का विशेष आरती की जा रही है. इसी क्रम में आज भी मां कालकाजी का विशेष श्रृंगार और आरती की (grand aarti performed in delhi kalkaji mandir) गई.

इस मंदिर की महिमा इतनी अपार है कि यहां सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है लेकिन नवरात्रि के दिनों में यहां की अलौकिक छटा देखते ही बनती है. इस दौरान, मंदिर में लाखों की संख्या में भक्त शीश नवाते हैं. बताया गया कि इस बार मंदिर में विशेष रूप से इंतजाम किए गए हैं क्योंकि बीते 2 वर्षों में कोरोना की पाबंदियों के कारण पूर्व की भांति भव्य पूजन-अर्चन नहीं किया जा रहा था. लेकिन एक बार फिर, बड़ी संख्या में भक्त माता का आशीर्वाद पाने को मंदिर में पहुंच रहे हैं और यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा.

नवरात्रि के तीसरे दिन की गई माता कालकाजी की भव्य आरती

यह भी पढ़ें-नवरात्रि विशेष : जानें कालकाजी मंदिर की पौराणिक मान्यताएं, असुर मर्दन के लिए लिया था कौशिकी रूप

बुधवार को नवरात्रि के तीसरे दिन माता कालकाजी का विशेष फूलों से श्रृंगार कर आरती की गई. पौराणिक मान्यता के अनुसार, माता ने रक्तबीज का संहार करने के लिए मुंह का विस्तार किया था. कालकाजी मंदिर में, माता का उसी रूप में विद्यमान हैं. कालकाजी मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि यहां पर आने वाले सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. नवरात्रि के अवसर पर मंदिर द्वारा यहां तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिर में प्रवेश के लिए चार प्रवेश बनाए गए हैं जहां पुलिस बल की तैनाती के साथ सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details