दिल्ली

delhi

गोकुलपुरी में जलभराव से घरों की नींव हो रही कमजोर, नहीं सुन रहे विधायक और पार्षद

By

Published : Jan 15, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 10:12 AM IST

प्रताप नगर इलाके में नालियां टूट-फूट चुकी हैं. इस वजह से खाली पड़े प्लॉटों में जलभराव होने लगा है. जलभराव से घरों की नींव भी कमजोर होने लगी है और घरों में अंदर सीलन आने लगी है. दीवारों में दरार पड़ने लगी है.

Gokuluri assembly constituency houses getting weak due waterlogging MLA and councilor not listening
गोकुलपुरी विधानसभा जलभराव विधायक पार्षद

नई दिल्‍ली:गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके में नालियां टूटी-फूटी हैं. इस वजह से खाली पड़े प्लॉटों में जलभराव होने लगा है. इसी वजह से घरों की नींव भी कमजोर होने लगी है और घरों में अंदर सीलन आने लगी है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे पिछले कई सालों से इस परेशानी का सामना कर रहे हैं. वे अब घरों की सीलन को देखकर बहुत चितिं‍त हैं. धीरे-धीरे सीलन ग्राउड फ्लोर से ऊपर की तरफ बढ़ती जा रही है.

जलभराव से लोग परेशान, मकानों की नींव हो रही कमजोर

'मरम्मत करवा-करवाकर परेशान हो गए'
लोगों का कहना हैं कि वह सीलन को रोकने के लिए अपने घरों की दीवारों पर पेंट करवाते-करवाते परेशान हो गए हैं. लेकिन फिर भी सीलन रुकने का नाम नहीं ले रही है. सीलन की वजह से दीवारों पर दरार आने लगी है.

'चुनाव के बाद नजर नहीं आए नेता'
स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनाव के बाद क्षेत्रीय विधायक चौ. फतेह सिंह और निगम पार्षद हरिप्रकाश बहादुर इलाके में नजर तक नहीं आए. वे अपनी समस्या लेकर विधायक और निगम पार्षद के पास गए लेकिन उनकी समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया.

Last Updated : Jan 15, 2020, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details