दिल्ली

delhi

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में जुए के अड्डे का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2022, 10:39 AM IST

दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने सीलमपुर इलाके के एक मकान में चल रहे जुए के अड्डे का भंडाफोड़ (Gambling base busted in Delhi) किया है. पुलिस ने मकान में छापा मारकर 1,55,060 रुपये का कैश, 156 प्लेइंग कार्ड और 12 सेट कार्ड बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली:दिल्ली के शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ओल्ड सीलमपुर इलाके के एक मकान में चल रहे जुआ के अड्डे का भंडाफोड़ (Gambling base busted in Delhi) किया है. पुलिस ने मकान में छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने सोमवार को बताया कि शनिवार रात स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि बल्लू चाचा नाम का शख्स ओल्ड सीलमपुर की गली नंबर छह के एक मकान में जुए का अड्डा चला रहा है. इंस्पेक्टर विकास कुमार के नेतृत्व में एसआई विनीत, एचसी अनुज, एचसी सर्वेश, एचसी जगमोहन, एचसी विपिन और एचसी राजेश के साथ मिलकर एक टीम का गठन किया गया और वहां छापेमारी की गई. मौके से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें से एक जुआ के अड्डे का मुंशी है जबकि 5 लोग जुआ खेलने के लिए वहां पहुंचे थे.

जुआ के अड्डे का भंडाफोड़

ये भी पढ़ें:दक्षिणी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में अलग-अलग घटनाओं में चार बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वसीम ,आसिफ, नसीम, मनोज और शकील के तौर पर हुई है . इनमें से शकील जुआ के अड्डे का मुंशी था, जो ₹1000 प्रतिदिन के तौर पर काम करता था. पुलिस ने मौके से 1,55,060 रुपये का कैश बरामद किया है. इसके अलावा 156 प्लेइंग कार्ड और 12 सेट कार्ड भी बरामद किए गए हैं. जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details